जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर 21 अगस्त को कुंडली से अपनी साइकल यात्रा का चौथा चरण शुरू करेंगे। तंवर ने यह ऐलान ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 21 से 24 के बीच उनकी साइकिल सोनीपत जिले की सभी विधानसभा सीटों के इलाकों में जाएगी। इस दौरान वह बीजेपी सरकार की असलियत लोगों के सामने रखेंगे और फीडबैक लेकर जनता के मुद्दों को पार्टी के चुनाव घोषणापत्र में जोड़ेंगे।
इन सवाल-जवाबों के बीच तंवर प्रदेश इकाई में गुटबाजी के सवालों को न केवल टालते रहे, बल्कि बेहद कूटनीतिक अंदाज में कहा कि उनका किसी से कोई मतभेद नहीं अगर किसी को है तो वो मुझसे बात कर सकता है। चुनावी तैयारियों से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना चुनाव मैदान में उतरेगी और सत्ता में वापसी करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने तरीके से पार्टी को मजबूत करने में सक्रिय है और प्रदेश भर से मिल रहे फीडबैक से साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस न केवल सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेगी बल्कि स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी। तंवर ने अपने ऊपर हुए हमले से जुड़े सवाल पर कहा कि शिंदे कमिटी अपना न्याय कर चुकी है और मेरे ऊपर हुए हमले को तो भुलाया जा सकता है लेकिन, प्रदेश की जनता आज भी राज्य में हुई हिंसा को नहीं भूली है।
तंवर ने कहा कि देश और प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ माहौल है। उन्होंने बीजेपी सरकार आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘वे पहले गाय और गीता की बात करते थे और अब ताश बांटने की बात कर रहे हैं। इससे उनकी सोच जाहिर होती है। सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जो वह जनता के बीच मुंह दिखा सके। प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग और दलित के आरक्षण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। क्रीमीलेयर पर सरकार का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।’