No Result
View All Result
जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि कोटे के लोटे से आरक्षण का अफीम पिलाने का टाइम आ गया है।
गौरतलब है कि राज्य के सरकारी ठेकों में पिछड़े तबके का कोटा 50 फीसदी तय किया गया है। सरकार के इस फैसले को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।
नकबी ने कहा कि चुनाव में इसका फायदा नीतीश को नहीं मिलने जा रहा है। लोग जानते हैं कि यह सिर्फ चुनावी जुमला है।
बहरहाल, चुनाव होने तक सियासी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और टीका-टिप्पणी का दौर चलता ही रहेगा. आखिरकार फैसला वोटरों को ही करना है.
ये भी पढ़ें-
No Result
View All Result