जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । नई दिल्ली: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही एक राहत भरी खबर आ सकती है। रेलवे अपने यात्रियों को राहत देने के लिए अगले महीने से फ्लेक्सी फेयर योजना में बदलाव करेगा। फिलहाल कुछ क्षेत्रों में प्रीमियम ट्रेनों के लिए यात्रियों को हवाई यात्रा के बराबर भुगतान करना पड़ता है। आपको बता दें कि रेलवे में पिछले कई समय से लगातार यह बहस चल रही है कि फ्लेक्सी फेयर को खत्म किया जाए या नहीं।
रेलवे के मुताबिक, कम भीड़भाड़ के दौरान प्रयोग के रूप में चिन्हित की गई कुछ ट्रेनों में अस्थायी रूप से फ्लेक्सी फेयर योजना बंद की जा सकती है क्योंकि इस दौरान 30 फीसदी से भी कम सीटों के टिकट बुक हुए थे। यहीं नहीं रेलवे एक अन्य विकल्प योजना को संशोधित करने पर भी विचार कर रहा है जो फार्मूला हमसफर ट्रेनों में इस्तेमाल किया जाता है।
इसके तहत 50 प्रतिशत सीट वास्तविक मूल्य से 15 प्रतिशत से अधिक पर बेची जाती हैं और इसके बाद हर 10 प्रतिशत पर दामों में बदलाव हो जाता है। अब 10 फीसदी सीटें बिकने की बजाय 20 फीसदी सीटें बिकने के बाद किराए में बढोत्तरी हो सकती है।