जनजीवन ब्यूरो / हैदराबाद : स्टार भारतीय शटलर पी वी सिंधू की मां पी विजया ने अपनी बेटी के 18वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने पर खुशी व्यक्त की. ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू फाइनल में चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग से 13-21, 16-21 से हार गयी लेकिन वह इन खेलों में भारत के लिये बैडमिंटन में पहला रजत पदक जीतने में सफल रही.
विजया ने कहा, कुल मिलाकर देखा जाए तो यह अच्छा परिणाम है. एक जीत हासिल करता है और एक को हार मिलती है. यह सिंधू की इस साल किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में तीसरी हार है. वह इससे पहले राष्ट्रमंडल खेल और विश्व चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में हार गयी थी.
विजया ने कहा, उस पर ऐसा किसी तरह का दबाव नहीं है. फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है. फाइनल शीर्ष खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है. उन्हें इस तरह का दबाव झेलने की आदत होती है. प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है.