जनजीवन ब्यूरो
पटना। ‘हर घर दस्तक’ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज जदयू का प्रचार अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग एक करोड़ परिवार तक पहुंचने का लक्ष्य नीतीश का है। इसके लिए 10 लाख जदयू कार्यकर्त्ता लोगों के घरों पर दस्तक देंगे। कार्यक्रम के शुरुआत नीतीश पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से की।
बड़ी पाटनदेवी मंदिर में पूजा करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुमार ने पश्चिम दरवाजा के समीप कृष्ण साहू का दरवाजा खटखटाया। परिवार के सदस्य उन्हें अपने द्वार पर पाकर रोमांचित हो गए। कुमार ने परिवार के सदस्यों से पूछा कि क्या वे सरकार के पिछले दस साल के कामकाज से संतुष्ट हैं और उन्होंने उनसे यह भी पूछा कि भविष्य में सरकार को क्या क्या करना चाहिए।
कृष्ण साहू के घर से निकलने के बाद कुमार आसपास के नौ अन्य घरों में भी गए और उन्होंने उन परिवारों के सदस्यों से बातचीत की। कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि जदयू के अनुशासित सिपाही की तरह उन्होंने प्रदेश पार्टी प्रमुख द्वारा हर घर दस्तक कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद उसे आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम के तहत एक करोड़ परिवारों तक पहुंचने का प्रयास होगा। प्रदेश जदयू प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम दो चरणों में दो जुलाई से 11 जुलाई तक और 21 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।
ये भी पढ़ें
लालू और नीतीश के नहीं मिल रहे हैं सुर
भगोड़े की मदद को आगे आए मंत्री-पीएम: नीतीश
नीतीश के सामने झूके लालू, माना मुख्यमंत्री का उम्मीदवार
बिहार में राजद और जदयू में नहीं बन पा रही है बात
मोदी के चाय पर चर्चा के जनक अब नीतीश के साथ