जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : मुख्तार अब्बास नकवी के ‘गुरु घंटाल..’ कहने के बाद अब बीजेपी प्वक्ता संबित पात्रा ने राहुल को चीन का प्रेमी बताया है। बीजेपी ने राहुल को चीन का प्रवक्ता बताते हुए उनपर चीन का विज्ञापन करने तक का आरोप मढ़ डाले। राहुल के कैलास मानसरोवर यात्रा चीन के रास्ते करने पर सवाल उठाते हुए बीजेपी ने कहा आखिर उन्हें चीन से इतना प्यार क्यों है। यहीं नहीं बीजेपी ने राहुल को ‘चाइनीज’ गांधी तक बता डाला।
गुरुवार को राहुल ने मोदी सरकार को नोटबंदी और राफेल सौदे पर घेरा था। उन्होंने कहा था कि नोटबंदी गलती नहीं आक्रमण था जिसने देश की अर्थव्यवस्था तहस नहस कर दिया। राहुल ने कहा था कि नोटबंदी मोदी सरकार की साजिश है और इससे गरीबों का पैसा अमीरों को दिया गया है।
वहीं राफेल सौदे पर राहुल ने आज फिर एक ट्वीट किया। उन्होंने राफेल मामले को लेकर आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि यह ‘विश्वव्यापी भ्रष्टाचार’ है और ‘आने वाले कुछ हफ्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है।’ राहुल ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है। यह राफेल विमान वास्तव में दूर तक और तेज तक उड़ता है! यह आने वाले कुछ हफ्तों में कुछ बड़े बंकर भेदी बम भी गिराने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी कृपया अनिल अंबानी को बताएं कि फ्रांस में एक बड़ी समस्या है।’
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल के बयानो का विडियो जारी करते हुए कहा, ‘राहुल ने कहा था कि चीन हर रोज 50 हजार युवाओं को रोजगार देता है जबकि भारत एक दिन में 450 युवाओं को ही रोजगार दे पाता है। आखिर राहुल को यह जानकारी कहां से मिलती है। मोदी ने भारत में नौकरी की स्थिति पर संसद में डेढ़ घंटे भाषण दिया लेकिन राहुल बात समझ नहीं पाए, पर चीन 50 हजार नौकरी देता है उन्हें यह मालूम है। दरअसल, राहुल भारत के नजरिए को समझना ही नहीं चाहते हैं। वह चीन का विज्ञापन करने में लगे हैं।’