जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आज सुबह से ही हो रही तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर बेहाल हो गया है। जगह-जगह जलजमाव हो गया है। जलभराव के कारण एक बस में यात्रा कर रहे लगभग 30 यात्री डूबने से बाल-बाल बच गए। पानी में फंसी क्लस्टर बस को फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।
भारतीय मौसम विभाग ने आज पूरे दिन ही हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। बारिश के कारण सड़कों पर जो जलजमाव हुआ है उसकी वजह से जगह-जगह जाम लग गया है।
कई घंटों से हो रही बारिश इतनी तेज थी कि कई जगहों पर तो घुटनों तक पानी लग गया है। बारिश की वजह से आईटीओ पर लंबा जाम लग गया है। वहीं केंद्रीय सचिवालय जैसे इलाके में भी पानी भर गया है।
आज की बारिश में रिंग रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास जलजमाव के कारण 30 यात्रियों से भरी एक