जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कर्नाटक में निकाय चुनाव जीत का जश्न मना रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एसिड फेंका गया जिसमें 10 कार्यकर्ता बुरी तरह झूलस गए। घटना तुमकुर क्षेत्र की है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस हमले के पीछे किसका हाथ है ये बात अभी खुलकर सामने नहीं आई है। उधर, डॉक्टर के मुताबिक, जिस एसिड का इस्तेमाल हुआ, वह बाथरूम क्लिनर जैसा लग रहा है। जख्मी सभी 10 लोग खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एक शख्स ने इस मामले में केस दर्ज कराया है।
इस घटना के बारे में तुमकुर के एसपी ने कहा, कांग्रेस उम्मीदवार की जीत के बाद उनके समर्थकों ने रैली निकाली। उसी भीड़ में छुपे किसी शख्स ने लोगों पर एसिड छिड़क दिया। इससे कुछ लोगों ने एलर्जी की शिकायत की जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।