जनजीवन ब्यूरो / हैदराबाद । तेलंगाना सरकार के विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने मंजूरी दे दी है। राज्यपाल के इस कदम के बाद तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले कैबिनेट मीटिंग के दौरान तेलंगाना विधानसभा भंग करने का प्रस्ताव पास हो गया था। फिलहाल चुनाव तक के चंद्रशेखर राव कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे। तेलंगाना विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव गुरुवार को कैबिनेट द्वारा पारित हो गया है। राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव अपने पद से आज ही इस्तीफा दे सकते हैं। अब राज्य में समय से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो बैठक के लिए 6 सितंबर गुरुवार के दिन को चुना जाना अहम था, क्योंकि मुख्यमंत्री नंबर 6 को खुद के लिए भाग्यशाली मानते हैं। बता दें कि टीआरएस सरकार का कार्यकाल मई 2019 तक का था, लेकिन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव इस साल के अंत में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ ही तेलंगाना का भी चुनाव कराना चाह रहे थे, इसीलिए उन्होंने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही चंद्रशेखर राव ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं।
सूत्रों का कहना था कि अमित शाह ने तेलंगाना के भाजपा नेताओं को पहले ही बता दिया था कि अगर राज्य में समय से पहले चुनाव हों तो उसके लिए तैयार रहें।