जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने के बाद शुक्रवार को उनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है। इसमें वह अन्य तीर्थ यात्रियों के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा का एक विडियो भी सामने आया है।
इसमें बताया गया है कि कैलाश यात्रा के दौरान राहुल करीब 34 किलोमीटर पैदल चले। बता दें कि राहुल ने पिछले दिनों कैलाश मानसरोबर की तस्वीरें शेयर की थीं।
बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की तस्वीर के साथ उनकी यात्रा का ब्योरा शेयर किया। कांग्रेस ने कहा, ‘नफरत की बात करने वालों को पीछे छोड़ते हुए राहुल गांधी ने कैलाश यात्रा के दौरान अच्छी गति स्थापित की।’ कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि राहुल गांधी ने करीब 35 किलोमीटर पैदल यात्रा की। यह यात्रा उन्होंने 463 मिनट (करीब 7 घंटे) में पूरी की।
राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर कैलाश यात्रा की तस्वीरों के बाद एक विडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘शिव ब्रह्मांड हैं।’ इससे पहले राहुल ने अपनी यात्रा के आध्यात्मिक अनुभवों को भी साझा किया था। राहुल ने कहा था कि कोई व्यक्ति तभी कैलाश जाता है, जब वह उसे बुलाता है। वह यह सौभाग्य पाकर खुश हैं। मानसरोवर झील की दिव्यता को बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने इशारों में सरकार को भी नसीहत दी।