जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । बीजेपी की कार्यकारिणी मे कटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके कार्य को याद किया गया। रक्षा मंत्री मिर्मला सीतारमण ने बताया कि जनता में किसी तरह का रोष नहीं है जिसके कारण नो कनफीडेंस मोशन पर जीत हुई। महागठबंधंन को बीजपी अध्यक्ष ने ढकोशला बताया।
किसानों को फसलों का सर्वाधिक कीमत मोदी सरकार ने दिया।
अंमित शाह ने कार्यकर्ताओ को पी चिदंमबरम को चुनौती देने का आह्वान किया ताकि जनता के सामने सच्चाई आ सके।
शाह ने कहा कि सरकार मेक इन इंडिया में जुटी है जबकि कांग्रेस ब्रेक इन इंडिया में लगी हुई है।
शाह ने होने वाले राज्यों में बीजेपी बेहतर हालत में है।
ADVERTISEMENT
सरकार की उपब्थियों को बीजेपी चुनाव लडेगी।
एससी एसटी पर कोई चरचा नही हुई।