जनजीवन ब्यूरो / नईदिल्ली। कांग्रेस ने आज के बंद को सफल बताया। पार्टी के महासचिव अशोक गेहलॅत ने संवाददाताओं को बताया कि बीजेपी की कार्यकारिणी में महागठबधन पर चर्चा हुई जबकि अन्य दलों की कार्यकारिणी में पार्टी हितों व देश की आर्थिक हालात पर चर्चा होती है।
बिहार के जहानाबाद में जाम फंसने से एक बीमार की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, मध्यप्रदेश के कई भागों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। बंद के समर्थन में प्रदर्शनकारी उज्जैन और प्रदेश के अन्य शहरों में सुबह लोगों से दुकानें और पेट्रोल पम्प बंद कराते दिखाई दिए। यूपी में ज्यादातर बाजार और अन्य दुकानें सामान्य दिनों की तरह ही खुली दिखीं। वहीं दूसरी तरफ पीडीपी ने घोषणा की कि वह इस महीने के आखिर में होने वाले निकाय और पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेगी। कुछ दिन पहले नेशनल कान्फ्रेंस ने भी चुनावों से दूरी बनाने का ऐलान किया था।
अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस के भारत बंद में लोगों ने स्वेच्छा से हिस्सा लिया. अब कम से कम सरकार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटानी चाहिए. अब भी अगर वो कीमतें नहीं घटाते हैं तो समझ लेना चाहिए कि देश का लोकतंत्र खतरे में है.
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस का भारत बंद सफल रहा है. उन्होंने कहा कि वैसे तो कांग्रेस भारत बंद जैसे आयोजनों में विश्वास नहीं करती है लेकिन मोदी सरकार ने ऐसी स्थितियां पैदा कर दी हैं कि ऐसा करना जरूरी हो गया था.
भारत बंद के दौरान बच्ची की हुई मौत पर जहानाबाद के एसडीओ पारितोष कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि बच्ची की मौत जाम में एंबुलेंस फंसने की वजह से नहीं हुई है. बल्कि उसके परिजन उसे देर से अस्पताल लेकर जा रहे थे।
कांग्रेस ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आहृवान किया है। इस दौरान वाराणसी और आसपास के अंचल सहित सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, चंदौली, मऊ, आजमगढ़, मीरजापुर, भदोही, जौनपुर में भारत बंद का असर नजर आया। सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता वाराणसी सहित आसपास के जिलों में दुकानें बंद कराते नजर आए। सभी जगहों पर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन भी किया जा रहा है।