जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती हालत पर मोदी सरकार पर तंज कसा है. सोमवार को रुपया गिरकर 72.57 प्रति डॉलर पर आ गया. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 71.73 रुपए पर बंद हुआ था. शुक्रवार को रुपए में उतार-चढ़ाव सीमित दायरे में रहा.कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि रुपए की कीमत बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल की आयु से भी ज्यादा हो गई है।
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय नरेंद्र मोदी डॉलर की कीमत को लेकर तंज कसा करते थे लेकिन आज चुप्पी साधे बैठे हैं.
अमेरिका ने चीन के साथ ट्रेड वार छेड़ रखा है जिसकी वजह से दुनिया भर की करेंसी में लगातार गिरावट आ रही है. अमेरिका मैक्सिको और कनाडा के साथ NAFTA (नॉर्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) समझौता रद्द करने की बात कर रहा है.
सोमवार को क्रूड की कीमतों में भी तेजी रही. क्रूड का भाव 0.4 फीसदी बढ़कर 77.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. क्रूड में लगातार तेजी की वजह से घरेलू बाजार में डीजल और पेट्रोल की महंगाई बढ़ गई है. ईरान पर अमेरिका के प्रतिबंध लगाने और वेनेजुएला के बिगड़े हुए घरेलू हालातों के कारण कच्चे तेल की कीमतें ऊंची बनी हुई हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है.