जनजीवन ब्यूरो / हैदराबाद । तेलंगाना के जगतियाल में मंगलवार को राज्य परिवहन निगम की बस के पलटने से करीब 54 लोगों की मौत हो गई है। हादसा कोंडागट्टू घाट के पास हुआ। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन की टीम पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।
खबर के मुताबिक, तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की बस में हादसे के वक्त कुल 87 लोग सवार थे। घटनास्थल पर जगतियाल कलेक्टर शरत भी पहुंच गए हैं। अभी तक 52 लोगों की मौत की बात सामने आई है। वित्त मंत्री एतेला राजेंदर ने इसकी पुष्टि की है। उधर, घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव कार्य जारी है।’
जानकारी के मुताबिक, बस कोंडागट्टू के हनुमान मंदिर से जगतियाल जा रही थी। सड़क पर ढलान थी। इसी सड़क पर मोड़ते समय बस के ब्रेक फेल हो गए और बस घाटी में गिर गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, खाई में गिरने से पहले बस चार बार पलटी।
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने घायलों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का आदेश दिया है। प्रदेश सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।