जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने के लिये नई खरीद नीति को मंजूरी दी है। देश के किसानों के लिए सरकार का ये फैसला लोकसभा चुनावों से पहले आया है। इसके तहत अगर बाजार में सरकार द्वारा निर्धारित दाम से भी ज्यादा गिरावट आती है तो भी किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा।
नई खरीद नीति की घोषणा पीएम मोदी जुलाई में ही कर चुके हैं। इससे पहले ही सरकार ने 22 फसलों पर एमएसपी बढ़ा दिया था। यह नई नीति खेती करने वाले किसानों को कर्ज मुक्ति में भी मदद करेगी। इस नीति के तहत फसल सरकार द्वारा खरीदी जाएगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों के अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाएगा।
इससे सरकार पर 40,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा और खरीफ की फसल के सीजन ये यह नीति लागू होगी। इसके अलावा सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। मंत्रालय ने इथेनौल का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। तेल मार्केटिंग कंपनियां अब शुगर मिल से इथेनौल 52 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीद सकती हैं जो कि पहले 47.5 रुपये प्रति लीटर था।