जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने गुरुवार को दूध और उससे बने उत्पादों (दही, चीज) को पेश करके डेयरी क्षेत्र में उतरने की घोषणा की। कंपनी ने इस क्षेत्र के लिये 1,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा है।
इसके अलावा, पतंजलि ने फ्रोजन सब्जी श्रेणी में भी कदम रखा और स्वीट कॉर्न, मटर और आलू फिंगसर्स जैसे उत्पाद पेश किये।
रामदेव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा, “हमने अगले वित्त वर्ष में डेयरी क्षेत्र से 1,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने का लक्ष्य रखा है। इस वित्त वर्ष हम 500 करोड़ रुपये का कारोबार करेंगे।”
पतंजलि के पास करीब 56,000 खुदरा विक्रेताओं का नेटवर्क है, जिसके जरिये दूध की आपूर्ति की जायेगी। रामदेव ने कहा कि प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नियमित (पैकेट) दूध के अलावा, टेट्रा पैक में भी दूध और उससे बने उत्पाद पेश किये जायेंगे।
रामदेव ने कहा कि हमारा दूध अन्य स्थापित ब्रांडों की तुलना में 2 रुपये सस्ता होगा। पतंजलि ने ‘दिव्य जल’ के नाम से विभिन्न आकार में बोतलबंद पानी भी पेश किया है।