जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। आज से पूरे देशभ र में गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो रही है जोकि 10 दिन यानि 23 सिंतबर तक जारी रहेगी। जहां देशभर में इस खास त्यौहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई में इस त्यौहार को बड़े ही खास अंदाज में मनाया जाता है। 10 दिन तक चलने वाले इस त्यौहार में मुंबई की गलियां गणेश पंडालों से पट जाती हैं।
वहीं इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘गणपति बप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान गणेश हमारा प्रगति, शांति, खुशी और समृद्धि के मार्ग की दिशा में मार्गदर्शन करें।’
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अभिनंदन।’ इसके अलावा भी कई नेताओं व फिल्मस्टार्स ने सोशल मीडीया पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
आपको बताते चलें की मुंबई का लालबाग का पंडाल सबसे ज्यादा मशहूर है। इस मंडल को 1934 में बनाया गया था, जहां 10 लाख से भी ज्यादा भक्त गणपति बप्पा के दर्शन के लिए घंटों लाइन में लगे रहते हैं। कभी-कभी तो दर्शन करने में 24 घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है। चारों तरफ बस गणपति बप्पा मोरया! मंगलमूर्ति मोरया! यही गूंज सुनाई दे रही होती है। दर्शन के लिए यहां दो लाइनें होती है।
ये है गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त
आज गणेश जी की पूजा का समय सुबह 11:03 से दोपहर 13:30 तक हैं। तो वहीं चंद्रमा नहीं देखने का समय सुबह 9:31 से रात 21:12 तक है।
धार्मिक मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में कोई विघ्न, बाधा नहीं आती है। इसलिए हर कार्य में सबसे पहले गणपति की पूजा करने का विधान है।
गणपति को घर में स्थापित करने से पहले पूजा स्थल की सफाई करें। फिर एक साफ चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत रखें और गणपति को स्थापित करें। इसके बाद गणपति को दूर्वा या पान के पत्ते की सहायता से गंगाजल से स्नान कराएं। पीले वस्त्र गणपति को अर्पित करें या मोली को वस्त्र मानकर अर्पित करें। इसके बाद रोली से तिलक कर अक्षत लगाएं, फूल चढ़ाएं और मिष्ठान का भोग लगाएं।