जनजवीन ब्यूरो / चंडीगढ़ : बिशप फ्रेंको ने गिरफ्तारी की तलवार लटकती देख अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य जिम्मेदारियां भी बांट दी गई हैं। नन से दुराचार के आरोपों में घिरे बिशप फ्रेंको मुलक्कल ने जालंधर डायोसिस के अपने प्रमुख पद की जिम्मेदारियां अपनी अनुपस्थिति में मैथ्यू कोककंडम के हवाले करने का फैसला किया है।
फ्रेंकों ने अंतरविभागीय सर्कुलर जारी कर कहा है कि उन्हें लगता है कि उन्हें पुलिस की आगे की जांच के लिए केरल जाना पड़ेगा। उनकी अनुपस्थिति में मैथ्यू कोककंडम सारा कार्यभार देखेंगे। जालंधर स्थित बिशप हाउस के जन संपर्क अधिकारी फादर पीटर का कहना है कि बिशप ने इस्तीफा नहीं दिया सिर्फ अपनी अनुपस्थिति में अपनी जिम्मेदारी दी है। फादर फ्रेंको के मुताबिक यह एक सामान्य प्रक्रिया है। पहले भी उनकी अनुपस्थिति में मैथ्यू उनका कार्य देखते रहे हैं।
अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर फ्रेंको का कहना है कि उन्होंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है और लोग उनके लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। उनको यकीन है कि भगवान उन्हें इस मुश्किल की घड़ी में जरूर पार लगाएंगे। लिखे गए पत्र में उन्होंने साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा है कि मैं सब कुछ ऊपर वाले पर छोड़ता हूं। फ्रेंकों ने लिखा है कि उन्हें लगता है कि उन्हें अगली जांच के लिए केरल जाना पड़ेगा। इसलिए यह फैसला किया है ताकि उनकी गैरमौजूदगी में डायोसिस का कामकाज इसी तरह चलता रहे।
केरल पुलिस ने अदालत में हलफनामा दायर कर कह दिया है कि अभी तक जांच में सामने आया है कि बिशप ने नन के साथ दुराचार किया है। केरल पुलिस ने उच्च न्यायालय में हलफनामा दायर किया है। पुलिस ने आरोपी बिशप फ्रेंको मुलक्कल को समन जारी कर पूछताछ के लिए 19 सितंबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने हलफनामे में कहा कि जांच में साफ है कि बिशप फ्रैंको ने अप्राकृतिक अपराध किया है और उसने नन के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़ित नन ने आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ अब भारत में वेटिकन के प्रतिनिधि जियामबटिस्टा दिक्वात्रो को पत्र लिखकर मामले की तेजी से जांच कराने और बिशप फ्रैंको को पद से हटाने की गुहार लगाई है।
मामले में केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाया। पीठ ने राज्य सरकार से इस संबंध में गठित विशेष जांच टीम की ओर से उठाए कदमों की जानकारी देने को कहा था। वहीं दूसरी तरफ, कोच्चि में केरल हाईकोर्ट के बाहर पांच नन शनिवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं, इनकी मांग है कि रेप के आरोपी जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।