जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पसंदीदा अधिकारी ने विजय माल्या के खिलाफ लुकआउट नोटिस को कमजोर किया था। राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया, ‘सीबीआई के संयुक्त निदेशक एके शर्मा ने माल्या के लुकआउट नोटिस को कमजोर किया जिससे माल्या भागने में कामयाब रहा।’ उन्होंने कहा कि शर्मा गुजरात कैडर के अधिकारी हैं और वह सीबीआई में प्रधानमंत्री के बहुत पसंदीदा हैं।
राहुल ने दावा किया कि यही अधिकारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के भागने की योजना का प्रभारी थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा था कि यह समझ से परे है कि इतने बड़े मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुमति के बिना सीबीआई ने लुकआउट नोटिस बदला होगा।
माल्या के दावे के बाद से कांग्रेस इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगातार निशाना साध रही है। दरअसल, माल्या ने गत बुधवार को कहा कि वह भारत से रवाना होने से पहले वित्त मंत्री से मिला था और बैंकों के साथ मामले का निपटारा करने की पेशकश की थी।