जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । विश्व फिजियोथेरेपी डे के मौके पर पिछले सप्ताह के दौरान भारतीय फिजियोथेरेपी संघ की दिल्ली शाखा की ओर से दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 50 से अधिक शिविर और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जी ने फिजियोथेरेपी संघ की इस पहल का स्वागत करते हुए संघ को इतना विस्तृत एवं बड़े शिविर कैंप आयोजित कर जनता को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस मौके पर दिल्ली आईएपी के अध्यक्ष डॉ धरम पाण्डेय एवं डॉ नरेश कुमार को भी बधाई दिया।
डॉ अवधेश पाण्डेय (डेप्युटी चीफ़ फ़िज़ीओथेरपिस्ट ) बी एल कपूर हास्पिटल ने बताया कि इन शिविरों को डीसीपी कार्यालय बाहरी, उत्तर, द्वारका, तिहाड़ जेल, पुलिस स्टेशन रोहिणी, डीएवी स्कूल शालीमार बाग, मोंटफोर्ट स्कूल अशोक विहार, जयपुर गोल्डन अस्पताल, श्री महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय अस्पताल रोहिणी, एमएसएस अस्पताल पितमपुरा, प्रतीक स्पेशल स्कूल नांगलोई, एनआईए कार्यालय, दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के साथ दिल्ली के कई आरडब्ल्यूए, अस्पतालों, फिजियोथेरेपी क्लीनिक, सामुदायिक हॉलों में आयोजित किया गया।
डॉ पाण्डेय ने बताया कि दिल्ली चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, सरदार आर पी .सिहं एवं शहर के तमाम वरिस्ट चिकित्सकों ने चिकित्सक समुदाय को बधाई दी। इन शिविरों के माध्यम से हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया।