जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । इरा सिंघल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में टॉप रैंक हासिल किया है। परीक्षा परिणाम की खास बात यह है कि प्रथम चार स्थानों पर लड़कियां हैं । रेनू राज दूसरे, निधि गुप्ता तीसरे और वंदना चौथे नंबर पर हैं। सुहर्ष भगत पांचवें स्थान पर हैं ।
मुख्य परीक्षा में शामिल 16286 आवेदकों में से 1364 उम्मीदवार पास हुए हैं । यह परिणाम यूपीएससी ने इंटरव्यू की आखिरी तारीख के चार दिनों बाद में ही घोषित कर दिया । इंटरव्यू इस साल 27 अप्रैल से लेकर 30 जून तक आयोजित किया गया था। पिछले साल 24 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमनरी एग्जाम) में 4.51 उम्मीदवार शामिल हुए थे ।
ADVERTISEMENT