जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । भ्रष्टाचार और काला धन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नोटबंदी के दौरान कर्नाटक से कांग्रेस के दफ्तर में किलो के हिसाब से रुपया जाता था। जहां तक मेरी जानकारी है 600 करोड़ रुपये कांग्रेस के दफ्तर पहुंचाए गए। उन्होंने सवाल किया कि कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्रियों के पास करोड़ों रुपये कहां से आए हैं? कांग्रेस के लिए कर्नाटक एटीएम की तरह है।
पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के घर छापे में 3 फ्लैट की चाबी मिली है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ धन शोधन का एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला कर चोरी और हवाला लेनदेन मामले के आधार पर दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि कथित कर चोरी और करोड़ों रुपये के हवाला लेनदेन के मामले में इस वर्ष की शुरुआत में आयकर विभाग ने बंगलूरू की एक विशेष अदालत में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। आयकर विभाग ने आरोप लगाया कि सभी आरोपियों ने कर चोरी की साजिश रची।
विभाग ने कहा कि बीते अगस्त में दिल्ली और बंगलूरू में छापेमारी के दौरान करीब 20 करोड़ रूपये की अवैध संपत्ति बरामद की गई, जिसका शिवकुमार से सीधा संबंध है।