जनजीवन ब्यूरो नई दिल्ली । कांग्रेस ने आजफिर राफेल को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कमांडर ऑफ थीफ कहा था। कांग्रस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओ से कहा कि सीवीसी की जांच करवाने में सरकार को क्या परेशानी यह समझ में नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा कि विदेश सचिव जयशंकर ने कहा है कि राफेल सौदा विदेश मंत्रालय के तहत नहीं आता है। मोदी सरकार लॅगों को बरगलाने में व्यस्त है। 25 मार्च को क्या हुआ इसे बताने के लिए पीएम के पास समय नहीं है। फ्रांस के विदेश सचिव ने कांग्रेस की बात की पुष्टी कर रहे हैं।
सिंघवी ने कहा कि वित्त मंत्री अरूण जेटली कहते हैं कि राहुल व ओलांदो के बीच समझौता हुआ है तो जेटली यह बताएं कि सरकार किसकी है । यह दर्शाता है कि मानसिक संतुलन किसने खोया है।