जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राफेल की मार एनसीपी पर भी पड़ी है। एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा के सांसद पद से भी इस्तीफा दे दिया है। तारिक अनवर ने अपने त्याग पत्र का कारण पार्टी सुप्रीमो के द्वारा पीएम की तारीफ करना बता रहे हैं।
शरद पवार ने क्या कहा था
राफेल सौदे को लेकर शरद पवार ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीयत पर शक नहीं किया जा सकता है। शरद पवार ने एक मराठी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस की मांग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से तकनीकी जानकारी सार्वजनिक करने की मांग औचित्यहीन है। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि फाइटर प्लेन राफेल की कीमतों का खुलासा करने से सरकार को कोई हर्ज नहीं है क्योंकि इससे कोई खतरा नहीं होता।
उन्होंने कहा निजी तौर पर मुझे लगता है कि लोगों को पीएम मोदी की नीयत पर कोई शंका नहीं है। पवार ने यह बयान देकर जहां पीएम मोदी का समर्थन किया। वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से निर्मला सीतारमण ने राफेल सौदे को लेकर सरकार का पक्ष को रखा, उससे लोगों के मन में दुविधा की स्थिति पैदा हुई है। वहीं, अब इस मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली भी स्पष्टीकरण दे रहे हैं। पूर्व रक्षामंत्री पवार ने कहा कि जहां तक राफेल लड़ाकू विमान का सवाल है वह तकनीकी दृष्टि से देश की रक्षा के लिए बहुत उपयोगी है।
बिहार के कटिहार से सांसद अनवर ने यह भी कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र से दिल्ली पहुंचने के बाद अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब राफेल मामले में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ विपक्ष आवाज उठा रहा है तो पवार साहब (राकांपा प्रमुख) प्रधानमंत्री का बचाव करने वाला बयान दे रहे हैं। ऐसे में मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।’’ अनवर ने कहा, ‘‘मैंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर एनसीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाने पर पवार, अनवर और पी ए संगमा को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद तीनों नेताओं ने 25 मई, 1999 को एनसीपी का गठन किया था। कांग्रेस में वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी कटिहार में हूं। दिल्ली पहुंचने के बाद अगले कदम के बारे में फैसला करूंगा।’’
पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अनवर ने कहा, ‘हमारे (एनसीपी) राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राफेल सौदे पर अप्रत्यक्ष तौर से पीएम मोदी को क्लीनचिट दे दी है। पीएम इस सौदे में पूरी तरह से शामिल थे। विपक्ष इस मामले की जांच संयुक्त संवैधानिक समिति (जेपीसी) से कराने की मांग कर रहा है। मैं उनके बयान से नाराज हूं।’