जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ । एपल कंपनी के मैनेजर विवेक हत्याकांड की एकमात्र चश्मदीद सना से पुलिस टीम ने मंगलवार को तीन घंटे तक पूछताछ की। घटना के विवेचक इंस्पेक्टर महानगर ने उसके बयान दर्ज कर लिए हैं और अब उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंचने की तैयारी है। आज एसआईटी यहां क्राइम सीन दोहराएगी।
वहीं, इससे पहले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने मंगलवार को विवेक हत्याकांड से जुड़े घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मैं एक नागरिक और पुलिस अफसर के रूप में घटना की सच्चाई जानने पहुंचा हूं।
उन्होंने कहा कि पुलिस के सिद्धातों, उसकी कार्यशैली को लेकर सवाल खड़ा करती है इसीलिए मैं सच्चाई जानना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिसिंग में कहां खोट रह गई, पक्ष-प्रतिपक्ष दोनों की बात जानकर सच्चाई सामने आ जाए, यही मेरा और पूरी पुलिस व्यवस्था का उद्देश्य है।
घटना को लेकर रिपोर्ट सौंपने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं यहां निजी हैसियत से हूं लेकिन इस घटना को सुलझाने में मुझे जो भी तथ्य मिलेंगे मैं निश्चित तौर पर उन्हें जांच अफसरों को सौंपूंगा। उन्होंने कहा कि इस घटना के दो आयाम हैं। पहला तो ये घटना खुद ही है, और दूसरी ये कि इससे हम क्या सीख ले सकते हैं। हमें जनता का विश्वास जीतने के लिए अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा। अगर जनता का हम पर विश्वास नहीं है, तो ये जानना होगा कि बुनियादी कमियां क्या हैं।
ठाकुर ने कहा कि पूरी पुलिस फोर्स के लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है। घटना से सीख लेकर हम पुलिसिंग को और बेहतर कैसे कर सकते हैं, ये हमारा दायित्व है। इसमें योगदान देने के लिए मैं भी यहां हूं।