जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। पुडुचेरी की उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी व एआईएडीएमके के विधायक के बीच मंच पर ही जमकर तू तू मैं मैं हो गई। कार्यक्रम में उपराज्यपाल किरण बेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। यहां पर बड़ी संख्या में विधायक एवं राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान किरण बेदी और एआईएडीएमके के विधायक के बीच जमकर कहासुनी हो गई। विधायक ए अन्बालागन भाषण देने मंच पर पहुंचे थे। लेकिन विधायक के भाषण के दौरान ही किरण बेदी किसी बात को लेकर उन पर पर बरस पड़ी। विधायक ने भी किरण बेदी को खूब सुनाया।
कार्यक्रम में उपराज्यपाल किरण बेदी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। यहां पर बड़ी संख्या में विधायक एवं राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित थे। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बड़ गई मंच पर मौजूद लोग बीच-बचाव में आए। जिसके बाद नाराज अन्बालागन अपना भाषण बीच में ही छोड़कर मंच से चले गए।