जनजीवन ब्यूरो / रायपुर ।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र में मंगलवार सुबह पाइप लाईन फटने से मरने वालों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। इससे पहले मरने वालों की संख्या 9 बताई गई थी। केंद्रीय इस्पात मंत्री राव बीरेंद्र सिंह ने मरने वालों के परिवार को सांत्वाना देते हुए कहा है कि सरकार आपके साथ है । उन्होंने इस्पात सचिव समेत कई अधिकारियों को भिलाई फेजा है।
बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट गैस पाइपलाइन में हुआ है। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि जिस प्लांट में यह हादसा हुआ है, वह राजधानी रायपुर से महज 30 किमी की दूरी पर स्थित है और इसका संचालन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। प्लांट में धमाके के बाद भीषण आग लग गई, जिसे देखते हुए दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इस बात की जानकारी जिले के पुलिस महानिरीक्षक जी पी सिंह ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
सिंह ने बताया कि संयंत्र के कोक ओवन के करीब 25 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। उसी वक्त सुबह करीब 11 बजे अचानक पाइप लाईन में विस्फोट हो गया। जिससे कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में अभी तक छह लोगों के मारे जाने की सूचना है।
अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और बचाव दल के कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इधर भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि संयंत्र में कोक ओवन करीब कर्मचारी काम कर रहे थे तब वहां पाइप लाईन में विस्फोट हो गया। इससे कर्मचारी झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल के कर्मी मौके पर मौजूद हैं। हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।