जनजीवन ब्यूरो / गांधीनगर । कांग्रेस विधायक और गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना के प्रमुख अल्पेश ठाकोर ने सफाई देते हुए ‘मेरा बेटा बीमार है, मुझे बदनाम किया जा रहा है। मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा। मेरे समुदाय को बदनाम किया जा रहा है। यह मेरी राजनीति नहीं है। मैंने किसी को आहत पहुंचाने की कोशिश नहीं की। मैं मानवता की विचारधारा को मानने वाला हूं। मैं खुद बिहार का प्रभारी हूं, मैं ऐसा नहीं कर सकता यदि मैंने किसी को भी धमकाया है तो मैं खुद जेल जाने के लिए तैयार हूं। गुजरात सभी का है। यह जितना मेरा है उतना ही आपका भी है।’
अल्पेश ठाकोर की सेना पर राज्य में हिंसा फैलाने के आरोप लग रहे हैं। जिसकी वजह से उनके समर्थकों के खिलाफ मामले भी दर्ज हुए हैं। सोमवार को गांधीनगर से पुलिस ने कांग्रेस नेता महोत ठकोर और उनके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ठाकोर सेना के सदस्य हैं। उन्होंने प्रवासियों को 24 घंटे के अंदर उवारसद गांव छोड़कर जाने की धमकी दी थी। विडियो के वायरल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 28 सितंबर को साबरकांठा में गुजरात की एक फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले शख्स ने 14 महीने की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रविंद्र साहू उसे एक मिट्टी के गड्ढे में छोड़ गया था। इस घटना के बाद से गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ गुस्सा और नफरत फैल गया है। गैर-गुजरातियों को राज्य छोड़ने की धमकी दी जा रही है। अब तक 25,000 से ज्यादा प्रवासी पलायन कर चुके हैं।
वहीं अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में बिहार के 47 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है और उनके साथ मारपीट की जा रही है। गुजरात से बिहार के शेखपुरा लौटे कुछ मजदूरों ने जिलाधिकारी से उनकी रिहाई की गुहार लगाई है। बंधक बनाए गए सभी मजदूर अहमदाबाद के चाचा बाड़ी गांव की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। दुष्कर्म की घटना के बाद ये लोग घर लौटना चाह रहे थे, लेकिन फैक्ट्री संचालक ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया है। उनके साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा।
बॉलीवुड और टीवी में संस्कारी बाबू के नाम से पहचाने जानेवाले आलोक नाथ पर लेखक और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने रेप का आरोप लगाया है. विंटा ने फेसबुक पर लंबा-चौड़ा पोस्ट के जरिये इस पूरे मामले को खुलकर लोगों के सामने रखा है. उन्होंने नाम लिये बिना आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में बस संस्कारी व्यक्ति लिखा है लेकिन बाद में आईएएनएस से खास बातचीत में कंफर्म किया कि वो जिसकी बात कर रही हैं वे आलोक नाथ ही हैं. अब इस बाबत आलोक नाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है.
विंटा नंदा द्वारा लगाये गये आरोपों पर आलोक नाथ ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,’ उन्हीं (विंटा) से पूछिये, आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं ? जो औरत कह दे वह ब्रह्म वाक्य है न ? वहीं तो सच है! मेरा पक्ष जानकर क्या करेंगे
उन्होंने चैनल से आगे कहा,’ आपको जो लिखना है लिखिये. वैसे भी मैं जो कहूंगा उसपर कौन यकीन करनेवाला है ? इस मामले में मैं कुछ भी कहूंगा लोग सुनेंगे ही नहीं. मैं जो भी कहूंगा उसके मायने नहीं है. कोई फायदा नहीं होगा, सब उसपर (विंटा) ही भरोसा करेंगे. उन्होंने जो कहा है वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. मुझपर तो इल्जाम लग गया है, मगर वक्त के साथ सबकुछ साफ हो जायेगा.’
आलोक नाथ से जब पूछा गया कि क्या वे इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं तो उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया,’ मैं इस बात से न तो इंकार कर रहा हूं और न ही हां कह रहा हूं. वो (रेप) तो हुआ होगा. यकीनन हुआ होगा लेकिन किसी और ने किया होगा. खैर इस बारे में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता क्योंकि बात निकली है तो दूर तलक जायेगी.’