जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। व्यापमं घोटाले को लेकर इस्तीफे की मांग को खारिज करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करेगी । दरअसल, मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान ने चौतरफा दबाव के बीच कल हाई कोर्ट से व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच करवाने का अनुरोध किया था, लेकिन बुधवार को हाई कोर्ट ने मामले की सुनवाई से इनकार कर दिया।
इस्तीफे की मांग के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस और विपक्ष मध्य प्रदेश में मेरे अंतर्गत प्रगति के पथ को बर्दाश्त नहीं कर सकते। वे शुरुआत से ही मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। वे मध्य प्रदेश की बदनामी कर रहे हैं।’ पार्टी नेताओं से चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे चौहान ने कहा कि व्यापम घोटाले से जुड़ा मामला कल सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आएगा।
उन्होंने कहा, ‘हमने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए। चौहान ने कहा कि उनको सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में पूरा भरोसा है और लोकतंत्र में शासक को जनता का सेवक और संदेह से परे होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने कल विस्तृत सीबीआई जांच के लिए हाई कोर्ट का रूख किया था।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घोटाले से जुड़े लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आ जाएगी।
यह पूछे जाने पर कि जांच के जद में राज्यपाल क्यों नहीं आए तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हाई कोर्ट का कहना कि वह संवैधानिक प्राधिकार हैं और उन्हें छूट हासिल है। चौहान ने कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अंधाधुंध दुष्प्रचार में लगे हुए हैं।