जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के नजफगढ़ के छावला इलाके में बैंक लूट की एक ऐसी वारदात वारदात सामने आ रही जिससे पूरा इलाका दहशत में है। दरअसल छावला इलाके में स्थित कॉर्पोरेशन बैंक की एक ब्रांच में आज लूट की वारदात अंजाम दी गई जिसमें कैशियर की हत्या कर दी गई।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार छावला इलाके के कॉर्पोरेशन बैंक में 4 बदमाश घुस आए। जब वह वारदात को अंजाम दे रहे थे तो कैशियर ने उनका विरोध किया इसके बाद बदमाशों ने कैशियर को गोली मार दी और बैंक लूटकर फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि बैंक में कितने की लूट हुई।