जनजीवन ब्यूरो / लखनऊ : बसपा के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडेय को होटल हयात में पिस्टल निकालकर लड़की को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस लखनऊ पहुंच गई है। आशीष पांडेय पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा और मौजूदा विधायक रितेश पांडेय का भाई है । वायरल हुए एक वीडियो में उसकी गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है।
वीडियो में देख सकते हैं कि एक 5 सितारा होटल के बाहर पिस्टल निकाल कर आशीष एक लड़की के पास जाता है और उसे धमकी देता है। इस दौरान एक-दो लोग उसका बीच-बचाव करते हैं। आशीष के साथ मौजूद एक लड़की उसे किसी तरह गाड़ी में लेकर आती है। वह फिर भड़ककर उतरने लगता है लेकिन लड़की उसे रोक लेती है।
दिल्ली के आरके पुरम थाने में पुलिस ने आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। उसे गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस मंगलवार को लखनऊ पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर संतुष्टि अपार्टमेंट में आशीष के फ्लैट पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
राजनीतिक परिवार की धौंस
मालूम हो कि मूलत: अंबेडकरनगर का रहने वाले आशीष पांडेय ने देहरादून से पढ़ाई की है और लखनऊ के गोमतीनगर में ही अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रहता है। वह यहां अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाता है। वहीं, आशीष के माता-पिता व अन्य सदस्य अंबेडकरनगर में ही निवास करते हैं। पिता राकेश पांडेय बसपा से अंबेडकरनगर के पूर्व सांसद रह चुके हैं जबकि उसका छोटा भाई रितेश पांडेय जलालपुर से बसपा विधायक है। जाने माने नेता व आशीष के चाचा पवन पांडेय भी पूर्व विधायक हैं। राजनीतिक परिवार से होने के कारण ही शायद आशीष ने ऐसी धौंस दिखाई।