जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दिल्ली के पांच सितारा हयात होटल में पिस्टल लहराने वाले पूर्व बीएसपी सांसद के बेटे आशीष पांडे ने गुरुवार दोपहर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आशीष ने बयान जारी कर इस पूरी घटना पर सफाई दी और कहा कि नेता का बेटा होने के कारण उनको सीधे दोषी ठहराया जा रहा है। आत्मसमर्पण के बाद दिल्ली पुलिस ने आशीष की चार दिन की रिमांड के लिए याचिका दायर की और अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
याचिका दायर करते हुए सरकारी वकील ने कहा कि वह आशीष की रिमांड चाहते हैं क्योंकि उसे लखनऊ भी ले जाना है। उसके हथियार भी बरामद करने हैं।
इस पर आशीष के वकील ने पुलिस के रिमांड लेने वाली याचिका का विरोध किया और कहा कि हम कोर्ट में पिस्तौल के लाइसेंस जमा करा रहे हैं। हम पिस्तौल भी जमा करा सकते हैं। मेरा मुवक्किल सिर्फ इसलिए परेशानी झेल रहा है क्योंकि इस केस को मीडिया का हाइप मिल गया है और क्योंकि उसके पिता सांसद रह चुके हैं। यह मामला राजनीति से प्रेरित है।
अदालत ने पुलिस की याचिका पर सुनवाई करते हुए आशीष पांडेय को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
लेडीज टॉइलट के पास हुआ क्या था, CCTV से पता चल जाएगा’
आशीष ने एक वीडियो जारी कर उसने अपनी सफाई दी। उसने कहा कि लड़की ने पहले मुझे अश्लील इशारे किए। जिसके बाद विवाद बढ़ा। आशीष ने कहा, ‘उस दिन हुई घटना को मैं नकार नहीं रहा हूं। यह मामला इतना बड़ा बन गया है इसकी जानकारी मुझे तीन दिन बाद मिली। इस घटना को सिर्फ एक पक्ष के नजरिए से ही दिखाया जा रहा है। यदि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाली जाए तो पता चलेगा कि लेडीज टॉयलट में क्या हुआ था, वहां कौन घुसा हुआ था। मैं इस बात को मानता हूं कि अपनी सुरक्षा के लिए मैं लाइसेंस गन लेकर निकला था। मैंने किसी पर भी बंदूक नहीं तानी है। मेरा हथियार पूरे समय मेरे पीछे है। मैंने उस लड़की को न तो कोई धमकी दी न ही कोई अभद्रता की। मैंने उस लड़की को अड्रेस तक नहीं किया।’
“उस दिन हुई घटना को मैं नकार नहीं रहा हूं। यह मामला इतना बड़ा बन गया है इसकी जानकारी मुझे तीन बाद मिली। इस घटना को सिर्फ एक पक्ष के नजरिए से ही दिखाया जा रहा है। यदि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकाला जाए तो पता चलेगा कि लेडीज टॉयलट में क्या हुआ था, वहां कौन घुसा हुआ था।”-आरोपी आशीष पांडे
पांडे ने कहा कि लड़की ने उन्हें धक्का दिया और उनकी तरफ अश्लील इशारे किए। पांडे ने बताया, ‘लड़की के दोस्त ने मुझे उल्टी-सीधी बातें बोली। ये सब चीजें मैं पुलिस को अपने बयान में कहूंगा। मुझे अपने देश की न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है। न्यायिक प्रक्रिया के जरिए ही अपना सरेंडर करूंगा।’
बता दें कि दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में पिस्तौल लहराने के बाद से फरार चल रहे बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे ने गुरुवार को दिल्ली के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पांडे की तलाश में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस जुटी हुई थी। बुधवार को आशीष की तलाश में पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की थी। आशीष के खिलाफ एक अदालत ने गैर-जमानती वॉरंट भी जारी किया था।