जनजीवन ब्यूरो फरीदाबाद । माता, पिता और भाई को खोने वाले तीन बहनों व उनके छोटे भाई ने दयालबाग, सूरजकुंड स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को फ्लैट से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुई तो अलग-अलग कमरों में चारों के शव लटके मिले। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने माता, पिता और भाई की मौत के बाद यह कदम उठाने की बात लिखी है। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
मूलरूप से केरल निवासी जेजे मैथ्यूस का परिवार करीब पांच माह पहले ही सी-31 दयालबाग, सूरजकुंड में रहने आया था। मूलरूप से केरल निवासी जेजे मैथ्यूस परिवार सहित पिछले कई सालों से फरीदाबाद में रह रहे थे। जेजे मैथ्यूस व उनकी पत्नी एग्नेस मैथ्यूस हरियाणा पर्यटन निगम के पांच सितारा होटल राजहंस में काम करते थे और सेवानिवृत्त हो चुके थे।
जेजे मैथ्यूस के पांच बच्चे थे। इनमें सबसे बड़ी उनकी बेटी मीना (42), दूसरे नंबर पर बीना (40), जया (39), प्रदीप 37 और सबसे छोटा संजू (35) थे। पुलिस के अनुसार इस साल अप्रैल में जेजे मैथ्यूस की मौत हो गई थी।
बहुत तेज बदबू आ रही थी।
इसके बाद जुलाई में उनकी पत्नी एग्नेस मैथ्यूस की मृत्यु हो गई, जबकि एक्सीडेंट के बाद जेजे मैथ्यूस के सबसे छोटा बेटे संजू की भी अगस्त में मृत्यु हो गई थी। पांच माह में ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद उनके बाकी चारों बच्चे परेशान थे।
मैथ्यूस परिवार का फ्लैट ग्राउंड फ्लोर पर था। उसके साथ ही एक प्ले स्कूल चलता है। शनिवार सुबह जब स्कूल प्रबंधन आया तो वहां बहुत तेज बदबू आ रही थी। साथ ही मैथ्यूस परिवार के गेट के बाहर खून भी पड़ा था। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दयालबाग चौकी और सूरजकुंड थाना पुलिस ने मकान का गेट तोड़ा तो सामने कमरे में एक युवती का शव लटका हुआ था।
पुलिस अंदर पहुंची तो हाल में दो पंखों पर दो युवतियों के शव लटक रहे थे और उसके पीछे कमरे में एक युवक का शव लटका हुआ था। पुलिस ने आसपास के लोगों से बात की, मगर इनके किसी रिश्तेदार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। परिवार सेक्टर-28 स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च के पादरी फादर रवि कोटा के संपर्क में था।
इस पर पुलिस ने उन्हें बुलवाया और चारों के शवों को उतरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। दयालबाग चौकी प्रभारी एसआई रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।