जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्लीः भारत को स्वस्थ एवं रोगमुक्त राष्ट्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध एक प्रमुख राष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन, हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) ने आज अपने वार्षिक फ्लैगशिप कार्यक्रम 25वें एमटीएनएल परफेक्ट हेल्थ मेला (पीएचएम) को हरी झंडी दिखा दी। हेल्थ मेला के रजत जयंती संस्करण की थीम है ‘अफोर्डेबल हेल्थकेयर’ और यह विभिन्न नयी प्रस्तुतियों के चलते इस बार यह और बड़ा और बेहतर आयोजन है। पीएचएम 23 से 27 अक्टूबर, 2018 तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 10 बजे तक तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन का उद्घाटन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में प्रमुख थे- डॉ. रवि वानखेडकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आईएमए, डॉ. आरएन टंडन, एचएसजी आईएमए, श्री एसपी राय, कार्यकारी निदेशक, एमटीएनएल, निशा मेंदिरत्ता, डीएसटी, नलिनी कमलिनी और जेके जैन, सीएमडी, डास्नाक, एवं परफाॅर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र के अनेक पद्म पुरस्कार विजेता।
अपने विचार रखते हुए, सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘देश में निवारक स्वास्थ्य शिक्षा की दिशा में एचसीएफआई द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखना उत्साह और उमंग पैदा करता है। परफेक्ट हेल्थ मेला इस दिशा में एक बड़ा कदम है और यह स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता पैदा करने के लिए एक आदर्श मंच है। निवारक स्वास्थ्य पर संदेश देने के लिए एक माध्यम के रूप में मनोरंजन का उपयोग करने से लेकर मुफ्त चेक-अप तक, इस मेले में कई चीजों का संगम है। इस ईवेंट का सबसे अच्छा पहलू यह है कि यह सभी के लिए ओपन है और हर आयु वर्ग के लोग यहां आ सकते हैं। मैं एचसीएफआई व अन्य सभी को इस आयोजन हेतु किये गये प्रयासों के लिए बधाई देता हूं।’
दोस्ताना हाथी डॉक्टर टस्कर इस आयोजन का शुभंकर है। इस साल हेल्थ मेला के नये आकर्षणों में प्रमुख है- एचसीएफआई सीएसआर पुरस्कार तथा एवरीडे मेला। सभी दर्शकों को मुफ्त चिकित्सा जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है। अगात्सा की ओर से प्रत्येक विजिटर को मुफ्त ईसीजी तथा एवरीवैल की ओर से निःशुल्क माॅनीटरिंग की पेशकश की जा रही है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से वायु प्रदूषण पर जागरूकता उत्पन्न्ा की जा रही है।
मेला का 25वां संस्करण एमटीएनएल, एनडीएमसी सहित केंद्र व दिल्ली राज्य सरकार के अन्य कई विभागों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 1993 में शुरू हुआ परफेक्ट हैल्थ मेला सभी आयु वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी करता है। इसमें स्वास्थ्य शिक्षा संगोष्ठियां, चैक-अप कैम्प, मनोरंजन कार्यक्रम, जीवनशैली से जुड़ी प्रदर्शनियां, व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आदि गतिविधियां शामिल हैं। मेला में राज्य और केंद्र सरकार, पीएसयू व अग्रणी निगमों सहित प्रत्येक वर्ष 200 से अधिक संगठन भाग लेते हैं।
उद्घाटन समारोह में बोलते हुए एचसीएफआई के प्रेसीडेंट, डॉ. के के अग्रवाल ने कहा, ‘परफेक्ट हैल्थ मेला के 25वें संस्करण को हरी झंडी दिखाना हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है। इस साल यह मेला एक बेहद प्रासंगिक विषय पर केंद्रित है, जो है- किफायती स्वास्थ्यसेवा। देश में प्रभावी एवं किफायती स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता और उपलब्धता के बीच एक व्यापक खाई है। एक तरफ, भारत तेजी से चिकित्सा पर्यटन और ई-कॉमर्स का केंद्र बनता जा रहा है, दूसरी ओर, महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता सहित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं ग्रामीण इलाकों और उपनगरों में रहने वाले लाखों लोगों तक पहुंच ही नहीं पा रही हैं। यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि भारतीय समाज के हर वर्ग को किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस साल, मेला हर किसी के लिए पहले से बड़ा, बेहतर और अधिक रोमांचक साबित होने का वादा करता है क्योंकि हमने कई नये फीचर इसमें जोड़े हैं।’
कार्यक्रम के पहले दिन, भारत सरकार के युवा मामलों के मंत्रालय के सहयोग से हैंड्स आनली सीपीआर10 को लेकर एक राष्ट्रीय अभियान शुरू किया गया। इसके अलावा, एनजीओ ‘सच्ची सहेली’ द्वारा ‘मासिक धर्म के समय स्वच्छता और गुड टच – बैड टच’ विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गयी। साथ ही, एंटीबायोटिक प्रतिरोध रोकने के लिए एक संदेश प्रसारित किया गया और शपथ ली गयी।
पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं की भी शुरुआत हो गयी और लगभग 45 स्कूलों व कॉलेजों की इनमें भागीदारी रही। एक अन्य आकर्षण साहित्य कला अकादमी द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम था। पहले ही दिन बड़ी संख्या में युवाओं और उम्रदराज लोगों की उपस्थिति मेले की लोकप्रियता को सिद्ध करती है।
श्री संजीव खिरवार, सचिव स्वास्थ्य, डॉ. कीर्ति भूषण, डीजीएचएस दिल्ली तथा डॉ. पी के शर्मा, एमओएच एनडीएमसी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर बोलते हुए, पद्म भूषण पुरस्कार विजेता श्री चन्नुलाल मिश्रा ने कहा, ‘मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि मेला में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पैदा करने के लिए नृत्य को भी एक माध्यम के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। नृत्य एक अभिव्यक्तिपूर्ण और शक्तिशाली माध्यम है और मुझे यकीन है कि यह छात्रों और आम जनता दोनों के लिए दिलचस्प रहेगा। आज के समय में, हर किसी को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना अत्यंत महत्वपूर्ण है, वरना जीवनशैली से जुड़े अनेक रोग घेर सकते हैं। मैं इस कार्यक्रम से जुड़कर खुश हूं और आयोजकों को बधाई देता हूं।’
पद्म पुरस्कार विजेता, राजा राधा रेड्डी, सुश्री भारती शिवाजी, सुश्री किरण सेगल, सुश्री उमा शर्मा, सुश्री शन्नो खुराना और पं. भजन सपोरी ने आगे कहा, ‘नृत्य महज एक कला नहीं है, बल्कि एक बेहतरीन शारीरिक गतिविधि भी है। यह दिमाग और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बेहद जरूरी है। हम परफेक्ट हैल्थ मेला से जुड़कर खुश हैं और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एचसीएफआई) के प्रयासों में अपने-अपने तरीके से योगदान कर रहे हैं।’
पद्मश्री पुरस्कार विजेता हिंदी कवि श्री अशोक चक्रधर, बांसुरी वादक राजेंद्र प्रसन्न्ाा एवं सुश्री अनीता सिंह ने संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘युवा होते बच्चे और किशोर हमारे देश का भविष्य हैं। उन्हें शुरुआती उम्र में ही रोगों की रोकथाम के लाभों के बारे में शिक्षित करना देश के लिए भी अच्छा है और अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में एक उपयोगी कदम है। परफेक्ट हैल्थ मेला इस दिशा में सबसे सकारात्मक कदमों में से एक है और हम इस आयोजन तथा इसके संचालकों को शुभकामनाएं देते हैं।’
विभिन्न प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनियों आदि के अलावा, इस साल मेले में पहली बार एचसीएफआई सीएसआर पुरस्कार समारोह आयोजित किया जायेगा। पुरस्कारों का उद्देश्य किफायती स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में कॉर्पोरेट संगठनों के प्रयासों का सम्मान करना है। पीएचएम राज्य और केंद्र सरकार, पीएसयू और अग्रणी निगमों सहित विभिन्न्ा संगठनों के साथ नेटवर्किंग का अनूठा अवसर भी प्रदान करेगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए समीर मलिक हार्ट केयर फाउंडेशन फंड द्वारा वित्तीय व तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी।