जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । राजस्थान की एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी जोशी ने आखिरकार अपने बयान पर खेद प्रकट किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जोशी के इस बयान पर कड़ी नाराजगी जताई थी और उनसे खेद प्रकट करने को कहा था। बता दें कि जोशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में एक सभा के दौरान पीएम मोदी और उमा भारती की जाति और धर्म पर सवाल उठाते हुए दोनों पर निशाना साधा था। जोशी के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसपर बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगा डाला।
राहुल गांधी ने जोशी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था, ‘सीपी जोशी का बयान कांग्रेस पार्टी के मूल्यों के खिलाफ है। पार्टी नेताओं को ऐसे बयान से परहेज करना चाहिए जिससे किसी वर्ग को ठेस पहुंचती हो। मुझे उम्मीद है कि जोशी जी पार्टी के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए अपनी गलती का अहसास कर रहे होंगे। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।’
राहुल के इस बयान के कुछ देर बाद ही जोशी ने ट्वीट कर अपने बयान के लिए खेद जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कांग्रेस के सिद्धांतों एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए मेरे कथन से समाज के किसी वर्ग को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं।’