जनजीवन ब्यूरो / चंडीगढ़ । पंजाब के मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू वाघा बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान पहुंच गए हैं। यहां वह बुधवार को होने वाले करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए एक कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह यहां पर बाबा नानक का संदेशवाहक बनकर आया हूं और शांति का संदेश देंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी केंद्रीय मंत्री या नेता ने नहीं रोका है बल्कि सबने हौसला अफजाई की है क्योंकि यह धर्म का मामला है।’
सिद्धू ने कहा, ‘हमें धर्म को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए इस दुनिया में कौन सा ऐसा जनक या नेता है जो भक्तों को धार्मिक स्थलों पर जाने से रोकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सोणे यार दे शहर लाहौर आया हूं। मैं यार का शुक्रिया करने यहां आया हूं। पंजाब- पांच नदियों के तालमेल से बना है इसलिए पंजाब आपस में तालमेल बढ़ाएगा तो फिर हालात सुधरेंगे।’
उन्होंने यह भी कहा कि उनके यहां आने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहल हमारे दिलों-दिमाग में बन चुकी सरहद को खत्म कर देगी। बता दें कि सोमवार को ही डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब गलियारा का भारत की सरजमीं में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आधारशिला रखा था।
बता दें कि 26 नवंबर को भारत में पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक में करतार कॉरिडोर की नींव रखी गई। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डिजिटल तरीके से बटन दबाकर कॉरिडोर का नींव पत्थर रखा।
कॉरिडोर का मतलब बिना वीजा कर सकेंगे दर्शन
कैप्टन ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर गुमराह कर रहे हैं कि कॉरिडोर से करतारपुर गुरुद्वारा साहिब तक जाने के लिए वीजा चाहिए। यह सच नहीं है। कॉरिडोर का मतलब होता है लोग बिना वीजा के गुरुद्वारा साहिब में जाकर माथा टेक सकेंगे।
करतारपुर में सिख श्रद्धालुओं के लिए होगा रेलवे स्टेशन का निर्माण
पाकिस्तान सरकार करतारपुर में एक रेलवे स्टेशन और देशभर में सिख धार्मिक स्थलों के निकट श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था करने के लिए जमीन उपलब्ध कराएगी। मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। डॉन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा है कि सरकार करतारपुर, ननकाना साहिब तथा नरोवाल में होटलों के निर्माण के लिए सिख संगठनों को जमीन मुहैया कराएगी।
सरकार करतारपुर में रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए भी जमीन भी उपलब्ध कराएगी। रेल मंत्री ने गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भारतीय सिखों के शामिल होने के बाद लाहौर से विशेष ट्रेनों से रवाना होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत और पाकिस्तान ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक और पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को जोड़ने के लिए गलियारा बनाने की बात कही है।
अहमद ने कहा कि पाकिस्तान रेलवे ने करतारपुर और ननकाना साहिब में 10-10 एकड़ जमीन तथा नरोवाल में सिख संगठनों को पांच सितारा होटल बनाने के लिये पांच एकड़ जमीन की पेशकश की है। ननकाना साहिब से करतारपुर तक के लिए ट्रेनें चलेंगी और सभी धार्मिक स्थलों के निकट होटलों का निर्माण होगा।