जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में मोदी लहर बरकरार दिख रही है। 11 सीटों पर बीजीपी गठबंधन की जीत हो चुकी है। लालू-नीतीश महागठबंधन को मात्र आठ सीटें मिली है।
बिहार में सात जुलाई को इन सीटों पर मतदान हुए थे. आज सुबह आठ बजे से ही 25 बूथों पर मतगणना शुरू हो गई है। मतदान के लिए राज्य में 534 केन्द्र बनाए गए थे। इस चुनाव में एक लाख 38 हजार 904 मतदाताओं ने 152 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है।
वोटों की गिनती प्रेफेंसियल काउंटिंग सिस्टम या सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम के जरिये की जा रही है। विधान परिषद के चुनावों में इसी सिस्टम से मतदान और मतगणना होती है। इस सिस्टम के मुताबिक जितने भी वोटर हैं, उनका पचास प्रतिशत प्लस वन वोट लाने वाला उम्मीदवार पार्षद चुन लिया जाता है।
यदि कोई कंडिडेट पहले चरण में ही जीत का नंबर हासिल कर लेता है, तो फिर मतगणना खत्म हो जायेगी, लेकिन अगर पहले राउंड में उतना वोट नहीं मिलता है, तो फिर सबसे कम वोट लाने वाला उम्मीदवार गिनती से बाहर आयेगा और उसे मिले वोट बाकी उम्मीदवारों में प्राथमिकता क्रम के मुताबिक वितरित कर दिया जायेगा।
यदि दूसरे राउंड में भी जीत के आंकड़े हासिल नहीं होते हैं , तो इस बार भी सबसे कम वोट लाने वाला उम्मीदवार गिनती से बाहर हो जायेगा और उसके वोट बाकी बचे उम्मीदवारों में प्राथमिकता क्रम के मुताबिक फिर बांटे जायेंगे और यह क्रम तब तक चलता रहेगा जब तक कोई एक उम्मीदवार को जीत का नंबर हासिल नहीं हो जाये।