जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में 65 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । नक्सल प्रभावित बालाघाट की बैहर, लांजी और परसवाड़ा सीट में मतदान का समय सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक ही था।
-शाम पांच बजे तक 62 फीसदी मतदान। मतदान का समय हुआ खत्म, परिसर में मौजूद मतदाता ही वोट डाल सकेंगे।
– मध्यप्रदेश में शाम 4.30 बजे तक 58 फीसदी मतदान हुआ।
– चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश में 4 बजे तक 53.50 फीसदी मतदान हुआ।
– मध्यप्रदेश में दोपहर 3.15 बजे तक 50.14 फीसदी मतदान हुआ।
– मध्यप्रदेश में बालाघाट की तीन विधानसभा सीटों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में 3 बजे मतदान खत्म हो गया। बता दें नक्सल प्रभावित इलाके होने की वजह से यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था।
– मध्यप्रदेश में ईवीएम मशीनें खराब होने की घटनाओं पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओ पी रावत ने कहा, “कुछ ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों के खराब होने की कुछ शिकायतें आई हैं, उन्हें बदल दिया गया है। यदि यह पाया गया कि मशीन में आई खराबी के कारण मतदाता वापस लौट गए हैं, तो हम उन विशेष मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराने पर विचार कर सकते हैं।
– चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश में दोपहर 1.30 बजे तक 33 फीसदी मतदान हुआ।
– मध्यप्रदेश में दोपहर एक बजे तक 26.5 फीसदी मतदान हुआ।
– मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में जिन मतदान केंद्रों में ईवीएम मशीन में खराबी आई है, वहां गुरुवार को दोबारा मतदान कराने की मांग की है।
– कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ईवीएम मशीन खराब होने की कई शिकायतें मिली हैं। हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इन मतदान केंद्रों में मतदान में हुई देरी की भरापाई के लिए मतदान का समय बढ़ाया जाना चाहिए।