जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली। पीएम मोदी से मुलाकात का समय ना मिलने के कारण केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा काफी नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में अब ये कहा जा रहा है कि नाराज कुशवाहा एनडीए से अलग होने का मन बना लिया है। बताया जाता है कि उपेन्द्र कुशवाहा छह दिसंबर को इस बात का आधिकारिक एलान कर सकते हैं।
गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने कोई भी फैसला लेने से पहले पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उन्हें इस मुलाकात के लिए अब तक समय आवंटित नहीं किया गया है। इस बीच पीएम मोदी अर्जेंटीना के दौरे पर जाने वाले हैं और वे दो दिसंबर को वापस लौटेंगे। ऐसे में कुशवाहा ने यह फैसला कर लिया है कि 4 और 5 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में होने वाले पार्टी के चिंतन शिविर में इस बात पर गंभीर रूप से मंथन होगा।केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा चिंतन शिविर के बाद छह दिसंबर को मोतिहारी में होने वाले खुले अधिवेशन में एनडीए से अलग होने का आधिकारिक एलान भी कर सकते हैं। इस बीच कुशवाहा द्वारा बीजेपी को 30 नवंबर तक के अल्टीमेटम और पीएम मोदी से मिलने का समय नहीं मिलने पर बीजेपी ने कुशवाहा के साथ रहने का भरोसा जताया है।
बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा है कि 6 दिसंबर में अभी बहुत समय है और उससे पहले सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे और पूरा भरोसा है कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में बने रहेंगे।