जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जब मैंने पहली बार पाकिस्तान जाकर करतारपुर कॉरिडोर का वादा करने की बात की थी तो लोगों ने मेरी आलोचना की थी। मेरा मजाक उड़ाया गया था। लेकिन अब वही लोग थूक कर चाट कर रहे हैं और यू टर्न मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कम से कम 20 नेताओं ने मुझसे जाने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय पार्टी नेतृत्व ने भी मुझे जाने के लिए कहा था।
सिद्धू ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री मेरे पिता की तरह हैं। इसलिए मैंने उनसे पहले ही कह दिया था कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा क्योंकि मैं वहां जाने का वादा करके आया हूं।
ADVERTISEMENT