जनजीवन ब्यूरो / जोधपुर । राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उदयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर निशाना साधा तो फलौदी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसका जवाब दिया।
जीएसटी और नोटबंदी पर राहुल का पीएम पर वार
जहां एक ओर अमित शाह ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भीलवाड़ा में आयोजित चुनावी जनसभा में फिर से पीएम मोदी पर हमला किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के चलते लाखों लोग बेरोजगार हो गए। राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले राजस्थान के चार युवाओं द्वारा कथित तौर पर बेरोजगारी से परेशान होकर एकसाथ आत्महत्या करने की घटना का जिक्र किया।
‘…हिंदुस्तान को आप रोजगार नहीं दिला पाए’
राहुल ने कहा, ‘इन चार युवाओं ने आत्महत्या करके (मुख्यमंत्री वसुंधरा) राजे और मोदी को संदेश दिया है कि आप हिंदुस्तान को रोजगार नहीं दिला पाए.. हमारे लिए इस देश में भविष्य नहीं बचा।’ उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्रीजी, वसुंधराजी युवाओं के मन की बात सुनिए, उनके मन में सिर्फ एक सवाल है…उनको रोजगार दीजिए।’ मोदी सरकार की जीएसटी और नोटबंदी जैसी पहलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार ने नए रोजगार नहीं दिए और नुकसान भी कर दिया।
‘हिंदुस्तान और राजस्थान के सामने दो बड़ी समस्याएं’
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सामने, राजस्थान के सामने दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं…युवाओं को रोजगार और किसानों को एक अच्छा भविष्य दिलाना। ये दोनों काम देश के सामने एक प्रकार से चुनौती हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी सरकार इस पर ध्यान देगी और किसानों की कर्जमाफी तथा सबको मुफ्त इलाज, इस दिशा में एक कदम है। इससे पहले इस सभा को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन गहलोत ने भी संबोधित किया।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों का बदला लिया। राहुल गांधी बोल रहे थे कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जीतने के लिये हमने सर्जिकल स्ट्राइक की….आप देश के शहीदों का अपमान करते हो, आप में तो हिम्मत नहीं थी।’ शाह के मुताबिक, ‘आज सीमा पर तैनात हर जवान के दिल में एक भरोसा है कि मेरी सरकार, मेरे पीछे एक चट्टान की तरह खड़ी है।’
‘कांग्रेस के पास न नेता, न नीति और न सिद्धांत’
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इससे पहले उदयपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सैन्य फैसले को भी राजनीतिक संपत्ति बना दिया है जबकि यह काम तो पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार तीन बार कर चुकी थी। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘एक ओर तो मोदी के नेतृत्व में देशभक्तों की टोली है तो दूसरी ओर राहुल के नेतृत्व में सत्ता का उपभोग करने वालों की टोली, जिसके पास ना नेता है, ना नीति है और ना सिद्वांत।’
‘सेनापति नहीं तो कैसे मिलेगी विजय’
कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नाम की घोषणा नहीं किए जाने पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जिस सेना का सेनापति ही तय नहीं, वह विजय कैसे प्राप्त कर सकती है।’