जनजीवन ब्यूरो / झालावाड़ । लुधियाना में कैप्टन अमरिंदर सिंह के पक्ष में ‘पंजाब दा कैप्टन साडा कैप्टन’ के पोस्टर लगने के बाद नवजोत सिद्धू का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि गंदी राजनीति खेलनी मुझे नहीं आती और न ही पसंद है। कैप्टन साहब मेरे पिता की तरह हैं। मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं, उन्हें बहुत प्यार करता हूं। उनके साथ मेरा जो भी मामला है, मैं खुद ही निपटा लूंगा।
नवजोत सिद्धू ने कहा कि बीजेपी ने हमे 3 मोदी दिए, नीरव मोदी, ललित मोदी और एक जो अंबानी की गोदी में बैठा है, नरेंद्री मोदी। मोदी की सरकार उद्यमियों के हाथों की कठपुतली है। यह सरकार गरीबों को कुछ नहीं दे सकती। यह सिर्फ अंबानी और अडानी के लिए काम करती है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कैप्टन बता घिरे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह पंजाब के सीएम अमरिंदर से मिलकर खुद इस मसले का समाधान करेंगे। बता दें कि सिद्धू के इस बयान पर पंजाब कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है और राज्य के मंत्री सिद्धू का इस्तीफा तक मांग रहे हैं।
राहुल गांधी को अपना ‘कैप्टन’ बता मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज कसकर चौतरफा घिरे पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अब अपनी सफाई दी है। सिद्धू ने सोमवार को कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके पिता के समान हैं और वह उनसे मिलकर मामले को सुलझा लेंगे। बता दें कि सिद्धू के कैप्टन वाले बयान पर पंजाब की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। अमरिंदर के करीबी मंत्रियों ने सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और उनसे सीएम से माफी की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि आज शाम तीन बजे होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में कुछ मंत्री सिद्धू के इस्तीफे की मांग उठा सकते हैं।
सिद्धू बोले-मिलकर सुलझाऊंगा मसला
सिद्धू ने कहा, ‘आप मैले कपड़े को सबके सामने नहीं धोना चाहेंगे। वह (कैप्टन अमरिंदर सिंह) पिता समान शख्स हैं। मैं उनसे प्यार करता हूं, इज्जत करता हूं। मैं उनसे खुद मिलकर मामले को सुलझा लूंगा।’ हालांकि सिद्धू ने इस मसले पर माफी मांगने से इनकार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू की पत्नी ने भी कहा था कि उनके पति हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता के समान है।
सिद्दू पर इस्तीफे के दबाव के लिए 18 मंत्रियों का मोर्चा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना ‘कैप्टन’ बताकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर तंज कसने वाले पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ राज्य के 18 मंत्रियों ने मोर्चा खोल दिया है। पंजाब के इन मंत्रियों की मांग है कि सिद्धू सीएम से माफी मांगें। वहीं सिद्धू अमरिंदर से माफी मांगने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। आज शाम पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक भी होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक ये सभी मंत्री सिद्धू के माफी न मांगने पर उनपर इस्तीफे का दबाव बनाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, ऐसी भी खबरें हैं कि सिद्धू इस बैठक में शामिल नहीं होंगे।