जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: राजस्थान और तेलंगाना के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में पहले ही विधानसभा के लिए मतदान हो गए थे। पांचों राज्यों के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल आएंगे। थोड़ी देर में एग्जिट पोल के माध्यम से पता चल जाएगा कि इन पांचों राज्यों में जनता का मूड क्या रहा और उन्होंने किसे मौका देने का फैसला किया है।
सबसे पहले 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग हुई। छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई। इसके बाद 28 नवंबर को मध्य प्रदेश में 230 और मिजोरम में 40 सीटों पर मतदान हुए। आखिरी में आज यानी 7 दिसंबर को राजस्थान की 199 और तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग हुई। राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो गई है। जनता का फैसला 11 दिसंबर को सुनाया जाएगा, लेकिन उससे पहले पांचों राज्यों के एग्जिट पोल आएंगे।