जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । राजस्थान विधानसभा की 199 तथा तेलंगाना की कुल 119 सीटों पर आज वोट डाले गए। तेलंगाना में सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हुआ जबकि राजस्थान में सुबह 8 बजें से वोटिंग शुरू हुई। राजस्थान में जहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में है तो वहीं तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस नीत गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। दोनों राज्यों में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया गया। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की गई थीं।
राजस्थान में मतदान प्रक्रिया समाप्त
राजस्थान में शाम पांच बजे तक 72.7 फीसद मतदान दर्ज किया गया, जबकि दोपहर तीन बजे तक ये आंकड़ा 59.43 फीसद मतदान हुआ।
राजस्थान चुनाव LIVE: अब तक 72 फीसदी के साथ बंपर वोटिंग, टूट जाएगा पिछला रिकॉर्ड
5 बजे तक 72.13 फीसदी वोटिंग
राजस्थान में 2013 में 74.38 फीसदी मतदान हुआ था। यानी अब तक के आंकड़े साफ कह रहे हैं कि पिछला रिकॉर्ड टूट जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मतदान खत्म होने के बाद सतर्क रहने के लिए कहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, “मध्यप्रदेश में ईवीएम के साथ विचित्र घटनाएं हुई हैं। कुछ लोग बस को लेकर दो दिनों के लिए गायब हो गए। तो अन्य लोग होटल में शराब पीते पाए गए। मोदी के भारत में ईवीएम के पास रहस्यमयी शक्तियां हैं।
सीकर के फतेहपुर के सुभाष स्कूल में मतदान केंद्र में दो गुटों के बीच हुए टकराव के दौरान गाड़ियों में आग लगा दी गई और उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। बाद में पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा और मतदान दोबारा शुरू कराया गया।