जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी मुहम्मद बिन तुगलक की तरह व्यवहार करते हैं, जबकि अजय सिंह बिष्ट यानि योगी आदित्यनाथ औरंगजेब की तरह हैं। उन्होंने पूछा कि इस देश में तालिबानी व्यवस्था चलेगी या प्रजातांत्रिक तरीके से देश आगे बढ़ेगा।
सुरजेवाला ने कहा कि हाल के दिनों में आपने देखा होगा कि किस तरह से पीएम मोदी ने विरोधी दलों के नेताओं पर निशाना साधा। मोदी जी को जो अच्छा लगता है उसे वो जमीन पर उतारने के लिए फरमान सुना देते हैं। वो अपने सहयोगियों की बात सुनना पसंद नहीं करते हैं। राजनीतिक विद्वेष के तहत वो विरोधी दलों के नेताओं को टारगेट करते हैं।
इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा किसी मुख्यमंत्री की भाषा नहीं हो सकती है। वो अपराधियों के खात्मे की बात करते हैं। लेकिन बुलंदशहर में जो कुछ हुआ उसे आप क्या कहेंगे। यूपी पुलिस का कहना है कि सबसे पहले ये जानने की कोशिश की जा रही है कि गोकशी को किसने अंजाम दिया और बाद में ये पता लगाया जाएगा कि इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के गुनहगार कौन हैं।