जनजीवन ब्यूरो
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। यूपी के पूर्व मंत्री और फिलहाल मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में उम्र कैद की सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि भी विवादों में घिर गए हैं। अमनमणी की पत्नी सारा सिंह के घर वालों ने सड़क हादसे में अपनी बेटी की मौत के मामले में चुप्पी तोड़ी। सारा की मां सीमा सिंह अपनी बेटी की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। सीमा ने कहा कि उनकी बेटी ने कोई डेढ़ महीने पहले कहा था कि वह अमनमणि से तलाक लेना चाहती है। उसके परिवार को धमकी भरे फोन कर सारा के परिवार को केस वापस लेने को कहा जा रहा है । इतना ही नहीं सारा का जिस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हुआ, उसके डॉक्युमेंट्स में भी गड़बड़ी होने का दावा किया जा रहा है। पहले किसी का नाम नहीं लेने वाली सारा सिंह की मां सीमा सिंह और भाई हर्ष सिंह ने पूर्व मंत्री अमरमणि पर मामले को दूसरा मोड़ देने और उनकी बेटी की मौत की सच्चाई को छिपाने का आरोप लगाया है। परिवार ने अब सारा के पति अमनमणि के नार्को टेस्ट की मांग की है। इस टेस्ट में यह पता चल जाता है कि टेस्ट से गुजर रहा शख्स सच बोल रहा है या झूठ।
सारा के परिवार को धमकियां मिल रही हैं कि वह सीबीआई या किसी अन्य तरह की जांच की मांग करना बंद करें। सारा की मां सीमा और बहन नीति मिश्रा को ये धमकी भरे फोन कॉल्स मिले हैं। धमकी के साथ ही केस वापस लेने के लिए लालच भी दिया गया है।
आरोप है कि सारा सिंह का अंतिम संस्कार जिस श्मशान घाट पर किया गया उसके रजिस्टर में भी हेरफेर किया गया है। रजिस्टर में सारा के नाम के साथ पहले वाइफ ऑफ (w/o) अमनमणि लिखा गया था। बाद में उसे काट कर डॉटर ऑफ (d/o) अशोक सिंह लिख दिया गया। नगर निगम की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट में भी पति का नाम बाद में जोड़ा गया है। नाम दर्ज कराने वाले ने अमनमणि का नाम क्यों काट दिया था, इसे लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है।
अमरमणि ताकतवर सपा नेता हैं जो तीन बार विधायक रहे हैं। वे सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। फिलहाल मधुमिता शुक्ला मर्डर केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। वहीं, बेटे अमनमणि को बीते साल अगस्त में रोड रेज के एक मामले में कोर्ट ने भगोड़ा करार दिया था। बीते गुरुवार फिरोजाबाद के सिरसागंज में कार एक्सीडेंट के वक्त वह सारा के साथ मौजूद था। इसमें सारा की मौत हो गई, जबकि अमनमणि को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। सारा का परिवार भी रसूखदार है। सारा की मां सीमा सिंह पहले समाजवादी पार्टी में थीं। बाद में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। उनके पति ए के सिंह की मौत हो चुकी है। सीमा के भाई एस के रघुवंशी यूपी सरकार में सचिव (गृह) हैं। अमनमणि ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जुलाई 2013 में लखनऊ के अलीगंज में आर्य समाज मंदिर में सारा से शादी की थी।
अमनमणि को शुक्रवार को जेल में कैदियों ने पीट दिया। बताया जा रहा है कि अमनमणि ने जेल में झगड़ा किया था। इसके बाद उसे आइसोलेशन सेल में रखा गया है। कोर्ट ने उसे दो दिन की हिरासत में भेजा है। अमनमणि सारा के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुआ था।
जानकारी के अनुसार, पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनके बेटे अमनमणि त्रिपाठी में सारा को लेकर संबंध अच्छे नहीं थे। सूत्र बताते हैं कि अमरमणि नहीं चाहते थे कि जिन वजहों से उनके जीवन पर दाग लगा वैसा कुछ बेटे के साथ भी हो। उन्होंने जब बेटे को सारा से रिश्ता खत्म करने के लिए समझाया तो दोनों के बीच बहस के बाद बातचीत बंद हो गई। सारा की मौत के बाद भी अमरमणि और उनकी फैमिली सारा को बहू मानने से इनकार कर रही है।
सारा और अमन गुरुवार दोपहर स्विफ्ट कार में लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। दोपहर डेढ़ बजे फिरोजाबाद के सिरसागंज में हादसा हुआ। बताया जाता है कि कार तेज रफ्तार में थी और ओवरटेक करने के दौरान डिवाइडर से टकरा गई। दोनों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी। अचानक ब्रेक लगने की वजह से सारा उछलकर सामने के शीशे से टकरा गई। सारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमनमणि को मामूली चोटें आईं।