जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। अमित शाह के अच्छे दिन के बयान पर इस बयान पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने लिखा है, “अच्छे दिन आने में 25 साल लगेंगे” अमित जी आपके अच्छे दिन तो आ गये, ऐश करिये सारे मुक़दमों को समाप्त करा लीजिये. जनता जाये भाड़ में”
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने एक तथाकथित बयान को लेकर आज विपक्ष के निशाने पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि शाह ने भोपाल में सोमवार को कहा था कि देशभर में अच्छे दिन आने में तो 25 साल लगेंगे। बीजेपी ने इन रिपोर्ट को ‘निराधार’ बताया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने भारत को उसका ‘प्राचीन गौरव’ फिर से हासिल कराने में 25 वर्ष लगने की बात कही थी।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विट करते हुए लिखा है, “अगर चुनाव के पहले भाजपा बता देती कि ये लोग अच्छे दिन 25 साल में लाएंगे, तो क्या लोग इन्हें वोट देते?”
इस पूरे मुद्दे पर बीजेपी ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, “मीडिया ने इस बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है. गलत तरीके से हेडलाइन बनाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.”