जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : राजस्थान में सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 11 समर्थक विधायकों ने हंगामा कर दिया है। उनकी मांग है कि सिंधिया को तुरंत, प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्होंने सरकार के पक्ष में वोट न करने की धमकी दी है।
ये समर्थक दिल्ली में सिंधिया के घर के बाहर जुटे और जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि अब तक ये जिम्मेदारी कमलनाथ संभाल रहे थे। जाहिर है, मुख्यमंत्री बनने के बाद, ये कुर्सी खाली हो जाएगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री की दौड़ के लिए भी ज्योतिरादित्य और कमलनाथ का नाम साथ-साथ चल रहा था। सिंधिया को उपमुख्यमंत्री के पद की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। यहां कमलनाथ बाजी मार ले गए। ऐसे में उनके समर्थक अब, उन्हें मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं।