जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल एकबार फिर भावनात्मक ब्लैक मेल करने में कामयाब रहे। पार्टी चलाने के लिए चंदे की मांग करने पर 6.5 लाख रुपए पार्टी के खाते में आ गए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि 540 दानदाताओं ने 6,75,783 लाख रुपए आज शाम तक पार्टी फंड में दान किेए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी का फंड खत्म हो गया है। पार्टी की गतिविधियों को चलाने के लिए हमें पैसे की जरूरत है और इसके लिए हम लोगों से चंदा देने की अपील करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग जरूर कहेंगे कि मैं विचित्र मुख्यमंत्री हूं, लोगों से पैसे मांग रहा हूं. मैं चाहता तो गलत तरीके से पैसे प्राप्त कर सकता था, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं करेंगे. हम पूरी ईमानदारी से सरकार और पार्टी चलाना चाहते हैं.