जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । वैसे तो विधानसभा चुनावों से लोकसभा चुनावों को लेकर कोई सियासी रुझान नहीं निकाले जा सकते फिर भी हालिया नतीजे अगर कोई संकेत देते हैं तो बीजेपी के कई सांसदों की टेंशन बढ़ सकती है। उन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि उनकी पार्टी ने उनके संसदीय क्षेत्रों में आने वाली ज्यादातर सीटें गंवा दी हैं।
छत्तीसगढ़ में सभी 10 बीजेपी सांसदों के लिए हालात ज्यादा मुश्किल हैं क्योंकि कांग्रेस ने इस बार चुनावों में क्लीन स्वीप कर दिया। 90 सदस्यों वाली असेंबली में बीजेपी की सीटें घटकर 15 पर आ गईं। हालांकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स ने 20 ऐसे सांसदों को शॉर्टलिस्ट किया है जिनके लिए आम चुनावों में अपनी पार्टी की लीड को बरकरार रखना बड़ी चुनौती होगी। इनके अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने कम से कम पांच असेंबली सीटें गंवाईं हैं। आइए जानते हैं कि बीजेपी के 20 सांसद कौन से हैं, जिनके सामने बड़ी चुनौती है।
1. कर्नल सोनाराम जाट
लोकसभा सीट- बाड़मेर (राजस्थान)
असेंबली सीट- 8
बीजेपी ने जीती- 1
कांग्रेस को मिली- 7
प्रेशर पॉइंट: यह क्षेत्र बीजेपी के दिग्गज नेता जसवंत सिंह का गढ़ है, जिन्हें 2014 में टिकट नहीं मिला था और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उनके बेटे और बाढ़मेर के पूर्व MP मानवेंद्र सिंह अब कांग्रेस में हैं। जसवंत सिंह के परिवार से सहानुभूति रखते हुए राजपूत समुदाय बीजेपी के रवैये से खासा नाराज है। ऐसे में अपने खिलाफ इस धारणा को अगले महीनों में बीजेपी को बदलना होगा।
2. बहादुर सिंह कोली
लोकसभा सीट- भरतपुर (राजस्थान)
विधानसभा सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 0
कांग्रेस ने जीतीं- 5
टेंशन की बात: यहां मौजूदा सांसद बहादुर सिंह कोली के खिलाफ माहौल है। इसके साथ ही भरतपुर में बीजेपी के भीतर भी काफी मतभेद है। असेंबली चुनावों में जैसे ही भरतपुर के लिए टिकटों की घोषणा की गई तो कोली ने कहा कि टिकट बंटवारे पर उनसे राय नहीं ली गई इसलिए पार्टी के सभी उम्मीदवार चुनाव हार जाएंगे। यूपी के मथुरा सीमा सीमा के करीब भरतपुर एक कृषि क्षेत्र है। यहां कृषि संकट और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याएं हैं।
3. राहुल कासवान
लोकसभा सीट- चुरू (राजस्थान)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस ने जीतीं- 5
मुश्किल क्या है: चार बार से चुरू से बीजेपी सांसद राम सिंह कासवान ने 2014 में अपने बेटे राहुल कासवान के लिए अपनी सीट छोड़ दी थी। इस बार राम सिंह कासवान सादुलपुर से विधानसभा का चुनाव लड़े और हार गए। कांग्रेस और बीएसपी के बाद वह तीसरे स्थान पर रहे। कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, डिसकस थ्रोअर कृष्णा पुनिया को कांग्रेस ने उतारा और जीत गईं। बीजेपी ने पिछली बार 6 विधानसभा सीटें जीती थीं लेकिन इस बार वह केवल 2 सीटें ही जीत सकी। क्षेत्र में किसानों की नाराजगी साफ देखी जा सकती है , जो विरोध कर रहे हैं। लेफ्ट पार्टियों, खासतौर से CPI(M) ने गरीबों में जागरूकता पैदा करने के लिए इस इलाके में काफी मेहनत की है।
4. राज्यवर्धन राठौड़
लोकसभा सीट- जयपुर (देहात) राजस्थान
विधानसभा सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस ने जीतीं- 5
प्रेशर पॉइंट: नए परिसीमन के बाद यह सीट 2009 में अस्तित्व में आई। उसी साल कांग्रेस के लाल चंद कटारिया चुनाव जीते। 2014 में बीजेपी ने ओलिपिंक्स गोल्ड मेडलिस्ट राठौड़ को चुनाव में उतारा और उन्होंने 3 लाख से भी ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। हालांकि ग्रामीण संकट बीजेपी के लिए चुनौती बन रहा है और केंद्रीय मंत्री राठौड़ को अपनी सीट को बनाए रखने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। पूरे शेखावटी और आसपास के क्षेत्रों में किसान नाराज हैं। इससे अलावा राजपूत, जाट और अनुसूचित जाति के लोगों की नाराजगी को भी बीजेपी को दूर करना होगा।
5. संतोष अहलावत
लोकसभा सीट- झुंझुनू (राजस्थान)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस को मिली- 5
प्रेशर पॉइंट: यह कांग्रेस का गढ़ है जहां से दिग्गज कांग्रेसी नेता सीस राम ओला लगातार पांच बार चुनाव जीते और 2014 में बीजेपी से पहली बार लड़ रहे संतोष अहलावत से हार गए। मोदी लहर में अहलावत 2.3 लाख वोटों से चुनाव जीते। 2014 में सांसद बनने से पहले अहलावत सूरजगढ़ से विधायक थे। इस बार बीजेपी 3,000 मतों के अंतर से ही सूरजगढ़ को जीत सकी। बीजेपी को जाटों और अनुसूचित जाति के लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है, जिसकी आबादी क्षेत्र में ज्यादा है। जाट नाराज हैं कि पार्टी ने क्षेत्र से किसी भी जाट नेता को प्रमोट नहीं किया। बीजेपी को भी क्षेत्र में काफी समर्थन मिला है, जिससे बीजेपी को नुकसान हो सकता है। इससे कांग्रेस के वोट बैंक ही बढ़ता दिख रहा है।
6. गजेंद्र सिंह शेखावत
लोकसभा सीट- जोधपुर (राजस्थान)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस को मिली- 6
प्रेशर पॉइंट: फिलहाल यह सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पास है, जिन्हें उनके इलाके में ‘गज्जू बना’ कहा जाता है। 2014 में शेखावत चार लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीतकर पहली बार MP बने। शेखावत ने जोधपुर में हवाई सेवाओं के सुधार के लिए काफी मेहनत की और उनकी छवि सबके लिए उपलब्ध रहने वाले नेता की है। 2013 में बीजेपी ने क्षेत्र की कुल 8 सीटों में से 7 सीटें जीती थीं। हालांकि शेखावत को स्टेट लीडर के तौर पर प्रमोट किए जाने के बावजूद पार्टी 2 सीटों पर सिमट गई। यह राजस्थान के नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी गृह जनपद है और वह क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की लीड को कायम रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यहां राजपूत और मुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी भी बीजेपी की टेंशन बढ़ा सकती है।
7. मनोज राजोरिया
लोकसभा सीट- करौली-धोलपुर (राजस्थान)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 1
कांग्रेस ने जीतीं- 6
प्रेशर पॉइंट: यह कांग्रेस का गढ़ है। 2013 में जब बीजेपी ने राजस्थान में क्लीन स्वीप किया था उस समय भी कांग्रेस ने यहां की 8 में से 6 सीटें जीती थीं। 2014 में राजोरिया की जीत का अंतर 25,000 से थोड़ा ही ज्यादा था, उस समय राजस्थान में ज्यादातर सांसद एक लाख मतों से जीते थे। SC के लिए रिजर्व सीट होते हुए करोली-धोलपुर में बीजेपी को विधानसभा चुनावों में एससी समुदाय की नाराजगी झेलनी पड़ी। बीजेपी के लिए मुश्किल बढ़ेगी क्योंकि यहां आंतरिक मनमुटाव भी काफी है।
8. सीआर चौधरी
लोकसभा सीट- नागौर (राजस्थान)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस ने जीतीं- 5
प्रेशर पॉइंट: 2014 से पहले बीजेपी ने दो बार यह सीट जीती थी। नागौर में हमेशा से बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखा गया है। चूंकि यह जाट बाहुल्य क्षेत्र है, ऐसे में पार्टियां जाट उम्मीदवार ही उतारती रही हैं। शुरुआती दिनों में कांग्रेस के दिग्गज नेता नाथूराम मिर्धा इस सीट से जीतते थे। 2009 में उनकी पोती ज्योती मिर्धा ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता। सीआर चौधरी ने पहली बार 2014 में चुनाव जीता और अब वह केंद्रीय मंत्री हैं। अब हनुमान बेनिवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) की एंट्री ने मतदाताओं के विकल्प को बढ़ा दिया है।
9. सुमेधानंद सरस्वती
लोकसभा सीट- सीकर (राजस्थान)
विधानसभा सीटें- 8
बीजेपी को मिली- 1
कांग्रेस ने जीतीं- 6
प्रेशर पॉइंट: सरस्वती पहली बार सीकर से चुनाव लड़े और जीते। सीकर किसान बाहुल्य जाट सीट है और किसानों के मसले ही चुनावों में छाए रहे हैं। बीजेपी ने 2013 में 6 सीटें जीतकर बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि इस बार उसे केवल एक सीट मिली। कृषि संकट के कारण मौजूदा सांसद के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ गई और इससे बीजेपी पर दबाव बढ़ गया। सीकर से तीन बार सांसद और वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे सुभाष महरिया ने नवंबर 2016 में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली। विधानसभा चुनावों में महरिया इफेक्ट भी साफ देखा गया।
10. सुखबीर सिंह जौनपुरिया
लोकसभा सीट- टोंक- सवाई माधोपुर (राजस्थान)
विधानसभा सीटें- 8
बीजेपी ने जीती- 1
कांग्रेस को मिली- 6
प्रेशर पॉइंट: 2013 में बीजेपी ने इस लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सभी 8 सीटें जीत ली थी। इस बार पार्टी घटकर 1 सीट पर रह गई। सबसे बड़ा फैक्टर जो पार्टी के खिलाफ है वह यह कि सचिन पायलट अब टोंक से विधायक हैं और राज्य के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वह क्षेत्र पर ज्यादा फोकस करेंगे। पायलट आसपास के सभी क्षेत्रों में वोटरों को प्रभावित करते हैं।
11. अनूप मिश्रा
लोकसभा सीट- मुरैना (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीती- 1
कांग्रेस को मिली- 7
प्रेशर पॉइंट: मुरैना बीजेपी का गढ़ है और पार्टी यहां 1996 से जीतती आ रही है। 2013 में बीजेपी ने यहां की 8 में से 5 सीटें जीती थीं और 2014 में भी पार्टी ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में लीड को बरकरार रखा। इस बार पार्टी को केवल एक सीट मिली और कांग्रेस ने 7 सीटें जीत लीं। मिश्रा खुद ग्वालियर में भितरवार सीट से चुनाव लड़े और कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए। इस बीच बीएसपी का प्रभाव भी बढ़ा है, दो सीटों पर वह कांग्रेस के बाद रनर-अप रही, बीजेपी तीसरे पायदान पर रही। ऐसे में बीजेपी के लिए मुश्किल और भी बढ़ गई है।
12. भागीरथ प्रसाद
लोकसभा सीट- भिंड (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीती- 1
कांग्रेस को मिली- 6
प्रेशर पॉइंट: 2014 में कांग्रेस ने प्रसाद को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया लेकिन अंतिम समय में प्रसाद बीजेपी में शामिल हो गए। चुनावों में वह जीत गए। पार्टी यहां से 1989 से जीतती आ रही है। प्रसाद इस बार असेंबली टिकट भी चाह रहे थे। SC/ST ऐक्ट पर प्रदर्शन के दौरान भिंड मध्य प्रदेश के सबसे प्रभावित क्षेत्रों में से एक था, जहां इस साल अप्रैल में चार लोगों की मौत हो गई थी। SC समुदाय में नाराजगी ने कांग्रेस की मदद की और उसकी टैली 2013 में 2 से बढ़कर 2018 में 6 पहुंच गई।
13. नरेंद्र सिंह तोमर
लोकसभा सीट- ग्वालियर (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस को मिली- 6
प्रेशर पॉइंट: BJP वैसे तो पिछले तीन चुनावों में ग्वालियर जीतती आ रही थी लेकिन यह उसके लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि यह कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपना क्षेत्र है। 2014 में भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने चार-चार विधानसभा सीटों में लीड बरकरार रखी और तोमर करीब 25,000 वोटों से जीत हासिल करने में कामयाब रहे। यहां एससी आबादी भी ठीक-ठाक है और इस साल अप्रैल में प्रदर्शन के दौरान उनकी नाराजगी साफ देखी गई थी। ग्वालियर असेंबली सीट पर इस बार सीनियर स्टेट लीडर और शिवराज सरकार में मंत्री जयभान सिंह पवैया चुनाव हार गए।
14. फग्गन सिंह कुलस्ते
लोकसभा सीट- मांडला (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस को मिलीं- 6
प्रेशर पॉइंट: यहां बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोध लहर है और मौजूदा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जो बीजेपी के मजबूत ट्राइबल फेस और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। उनके भाई और दो बार से विधायक राम प्यारे कुलस्ते निवास असेंबली सीट से चुनाव हार गए। यहां बीजेपी के भीतर काफी संघर्ष है और ऐसे में कुलस्ते ब्रदर्स की लोकप्रियता भी घट रही है।
15. रोडमल नागर
लोकसभा सीट- राजगढ़ (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस को मिलीं- 5
प्रेशर पॉइंट: यह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजिय सिंह की फैमिली सीट है। 1991 से लेकर 2004 तक यहां से सिंह या उनके भाई लक्ष्मण सिंह सांसद रहे। 2014 में बीजेपी ने यह सीट जीत ली लेकिन नागर की आगे की राह मुश्किल दिखती है। लक्ष्मण सिंह वापस कांग्रेस में हैं और हाल ही में चाचौड़ा विधानसभा सीट से जीते हैं। दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन राघोगढ़ सीट से दूसरी बार जीते हैं। यहां बीजेपी को शिकस्त देने के लिए पूरा परिवार कड़ी मेहनत करेगा और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना चाहेगा। अब राज्य में कांग्रेस की सरकार भी आ गई है।
16. चिंतामणि मालवीय
लोकसभा सीट- उज्जैन (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 3
कांग्रेस को मिलीं- 5
प्रेशर पॉइंट: यहां बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोध लहर है और इसका परिणाम यह हुआ कि उसे पांच सीटों पर हार मिली। कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर ली लेकिन इससे भी क्षेत्र में बीजेपी को फायदा नहीं हुआ। उज्जैन बीजेपी का गढ़ है लेकिन पार्टी को 2019 से पहले उज्जैन पर फोकस करने की जरूरत पड़ सकती है। मालवीय खुद इस बार असेंबली इलेक्शन लड़ना चाह रहे थे।
17. सावित्री ठाकुर
लोकसभा सीट- धार (एमपी)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 2
कांग्रेस को मिली- 6
प्रेशर पॉइंट: धार पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों को मौके देता आ रहा है। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 8 विधानसभा सीटों में से 6 जीती थीं। इस बार हालात बिल्कुल उलट गए। आदिवासी क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है। युवा आदिवासी नेता हीरालाल अलावा के आने से कांग्रेस को फायदा हुआ, जो खुद मनावर असेंबली सीट से जीते हैं। अलावा को क्षेत्र के आदिवासी युवाओं का काफी समर्थन है और यह कांग्रेस के लिए काफी मददगार हो सकता है।
18. सुभाष पटेल
लोकसभा सीट- खरगोन (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 1
कांग्रेस को मिली- 6
प्रेशर पॉइंट: कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र में वापसी की है और 8 में से 6 सीटें जीत ली। बीजेपी के स्थानीय नेता पटेल से काफी नाराज हैं। खरगोन पहले बीजेपी और कांग्रेस को बराबर मौका देता रहा है और असेंबली के नतीजों में दिखता है कि बीजेपी के खिलाफ आदिवासी एकजुट हैं। क्षेत्र में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है।
19. ज्योति धुर्वे
लोकसभा सीट- बैतूल (मध्य प्रदेश)
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 3
कांग्रेस को मिली- 5
प्रेशर पॉइंट: बैतूल में बेरोजगारी एक बड़ा मसला है और यही वजह है कि आदिवासी आबादी में कांग्रेस को अपना आधार बढ़ाने में मदद मिली। बीजेपी के सांसद ज्योति धुर्वे अपने जाति प्रमाण-पत्र को लेकर विवाद में फंस गईं। संभावना इस बात की है कि उनकी पार्टी उनकी जगह नए उम्मीदवार को उतार सकती है। बैतूल बीजेपी का गढ़ रहा है और पार्टी लोकसभा में 1996 से यह सीट जीतती आ रही है।
20. नंदकुमार चौहान
लोकसभा सीट- खंडवा
असेंबली सीटें- 8
बीजेपी ने जीतीं- 3
कांग्रेस ने जीतीं- 4
प्रेशर पॉइंट: चौहान बीजेपी के पूर्व स्टेट प्रेजिडेंट हैं, जिन्हें असेंबली चुनाव से पहले हटाया गया। बीजेपी ने 2013 में 8 में से 7 असेंबली सीटें जीतीं और 2014 लोकसभा चुनावों के दौरान सभी असेंबली क्षेत्रों में आगे रही। यहां कहा जाता है कि नर्मदा नदी और बीजेपी दोनों स्थिर हैं। कांग्रेस के नेता अरुण यादव भी 2019 से पहले वोटरों को कांग्रेस के पक्ष में मनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वह 2009 में यहां से सांसद थे।